रेलवे में फर्जी भर्ती करने वाले गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार
गोरखपुर ब्यूरो: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल, गोरखपुर और जनपद पुलिस, गोरखपुर तथा एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देश पर 7 अक्टूबर, 2021 को मुखबिर के निशानदेही पर रेलवे में फर्जी भर्ती करने वाले गिरोह के वांछित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में – मनोज सिंह, नागेन्द्र शुक्ल एवं राकेश कुमार निवासी गोरखपुर तथा नवीन सिंह निवासी लखनऊ – का नाम शामिल है।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में रेलवे, एफसीआई, वन विभाग एवं कृषि विभाग के फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद हुए हैं।
आरोपियों के पास से बरामद सामन में 10 अदद फर्जी नियुक्ति पत्र, एक अदद रेलवे की उपस्थिति पंजिका, रेलवे अस्पताल का फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र, भर्ती संबंधित दस्तावेज, चेक, क्राइम ब्रांच का एक फर्जी आई-कार्ड, 8 एटीएम कार्ड, 7 अदद मोबाइल एवं एक मारूति एटिगा कार बरामद हुई है।
एक अभियुक्त नितेश सिंह निवासी वाराणसी फिलहाल वांछित है।
इस फर्जीवाड़े के आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल, अपराध आसूचना शाखा नरेंद्र यादव, निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल, विशेष आसूचना शाखा रवींद्र कुमार, निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल, अपराध आसूचना शाखा दसरथ प्रसाद, निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल मंजूर अली अंसारी, निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल देवेंद्र प्रताप, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, गोरखपुर के बलकर्मी तथा अपर एडीएम, गोरखपुर के कर्मी, एसटीएफ, गोरखपुर के प्रभारी आलोक राय तथा रेलवे पुलिस चौकी प्रभारी कुंवर गौरव सिंह तथा उनकी टीमों के कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लावारिस मिले लड़के को चाइल्ड लाइन को सौंपा
इसी क्रम में 6 अक्टूबर, 2021 को रेलवे सुरक्षा बल को बरेली जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 5 पर 12 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के बाद उसे चाईल्ड लाइन, बरेली को सौंप दिया गया।
38 ई-टिकट के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
5 अक्टूबर, 2021 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बनारस एवं अपराध आसूचना शाखा, वाराणसी के बल सदस्यों द्वारा भेलुपुर, वाराणसी से एक व्यक्ति को पर्सनल यूजर आईडी पर बने 17 अदद ई-टिकट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
5 अक्टूबर, 2021 को ही रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बरेली सिटी और अपराध आसूचना शाखा, बरेली सिटी के बल सदस्यों द्वारा कंधारपुर थाना कैंट, बरेली से एक व्यक्ति को पर्सनल यूजर आईडी पर बने 21 अदद ई-टिकट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
#NERailway #RPF #IndianRailways