October 9, 2021

महाप्रबंधक/द.पू.रे. द्वारा केंद्रीय अस्पताल, गार्डनरीच में उन्नत जीवन सहायक एम्बुलेंस का उद्घाटन

फोटो परिचय:‌ द.पू.रे. केंद्रीय अस्पताल, गार्डनरीच में सम्पूर्ण रूप से सुसज्जित उन्नत जीवन सहायक दो एम्बुलेंस वैनों का उद्घाटन करती हुई दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक सुश्री अर्चना जोशी।

कोलकाता: दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक सुश्री अर्चना जोशी ने गुरुवार 7 अक्टूबर 2021 को दक्षिण पूर्व रेलवे केंद्रीय अस्पताल, गार्डनरीच में पूरी तरह से सुसज्जित उन्नत जीवन सहायक दो एम्बुलेंस वैनों का उद्घाटन किया।

इस मौके पर अतुल्य सिन्हा, अपर महाप्रबंधक, डॉ. मिहिर चौधरी, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक, डॉ. अश्वनी कुमार मल्होत्रा, चिकित्सा निदेशक, द. पू. रेलवे, अन्य वरिष्ठ चिकित्सक तथा रेलवे अधिकारीगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन के अध्यक्ष सह प्रबंधक निदेशक अमिताभ बनर्जी तथा महाप्रबंधक/वित्त अजय स्वामी भी उपस्थित थे।

ये उन्नत एम्बुलेंस वैन कई तरह के जीवन सहायक उपकरणों से सुसज्जित हैं, जो दक्षिण पूर्व रेलवे में अत्याधुनिक मरीज परिवहन प्रणाली में नए युग की शुरुआत है।

इन एम्बुलेंस वैनों में हाइड्रोलिक स्ट्रेचर, फोल्डिंग व्हील चेयर, ट्रांसपोर्ट वेंटीलेटर, मल्टीपैरा मोनिटर, ऑटोमेटिक सिरिंज पम्प, डेफिब्रिलेटर, हाई फ्ल ऑक्सीजन डिलीवरी सिस्टम तथा अन्य जीवन सहायक मशीनों की व्यवस्था है।

प्रत्येक जीवन सहायक वैन की कीमत 36 लाख रुपये है। इस परियोजना के लिए इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के एक भाग के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

दक्षिण पूर्व रेलवे के एम्बुलेंस के काफिले में पहली बार इस तरह के एम्बुलेंस वैनों को शामिल किया गया है। ये एम्बुलेंस गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए आपातकालीन परिस्थिति में काफी लाभदायक होंगे।

फोटो परिचय: द.पू.रे. केंद्रीय अस्पताल, गार्डनरीच में एम्बुलेंस वैनों का उद्घाटन करने के पश्चात एम्बुलेंस के भीतर साजो-सामान का अवलोकन करती हुई दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक सुश्री अर्चना जोशी।

#SouthEasternRailway #Ambulance