June 27, 2019

अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रेल कर्मचारियों से की जा रही धोखाधड़ी

रेलकर्मी फोन पर व्यक्तिगत जानकारियां किसी के साथ साझा न करें

झांसी : रेल प्रशासन ने एक विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रेल अधिकारियों और कर्मचारियों के क्लोज यूजर ग्रुप (सीयूजी) मोबाइल फोन पर अलग-अलग प्रकार से फोन करके उनसे उनकी व्यक्तिगत तथा बैंक से जुडी जानकारियां मांगी जा रही हैं. इस क्रम में बुधवार, 26 जून को मोबाइल नं. 9709983890 से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा झांसी मंडल के मंडल वित्त प्रबंधक एवं अन्य कर्मचारियों को सीयूजी पर फोन कर एटीएम कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर, वेतन पर्ची पर अंकित मोबाइल नंबर, पीएफ नंबर तथा बैंक संबंधित अन्य जानकारियां मांगे जाने का प्रयास किया गया.

रेल प्रशासन ने विज्ञप्ति में कहा है कि उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने परिचय में खुद को बैंक का प्रतिनिधि या रेल अधिकारी बताया जा रहा है. इस प्रकार की धोखाधड़ी कर कई रेलकर्मियों के बैंक खातों से हजारों रुपये की निकासी की जा चुकी है. अतः सभी रेलकर्मियों, उनके परिजनों और अन्य जनमानस को आगाह किया जाता है कि किसी अनजान व्यक्ति से फोन पर या अन्य माध्यम से बैंक एवं उपरोक्त से संबंधित किसी प्रकार की अपनी व्यक्तिगत जानकारियां साझा न करें. रेल प्रशासन कभी भी ऐसी जानकारियां अपने कर्मचारियों अथवा मातहतों से कभी नहीं मांगता है. जाने-अनजाने कर्मचारियों द्वारा की गई ऐसी किसी गलती और नुकसान के लिए रेल प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा.