कें.सचि.हिंदी परिषद/महिला काव्य मंच ने किया राज्यपाल का सम्मान

हिंदी के प्रचार-प्रसार हेतु राज्यपाल पं. केसरीनाथ त्रिपाठी को सौंपा ज्ञापन

कोलकाता : केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद और महिला काव्य मंच (पश्चिम बंगाल-इकाई) के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने मंगलवार, 21 मई को राजभवन में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल महामहिम पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी से मुलाकात की.

इस अवसर पर दोनों संस्थाओं की ओर से पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र प्रदान कर काव्य-रसिक महामहिम पंडित केसरीनाथ त्रिपाठी को सम्मानित किया गया.

केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद -भारतीय रेल- नई दिल्ली के संयोजक यमुना प्रसाद राय ने इस मौके पर जहां महामहिम को सदभावना पत्र प्रदान किया, वहीं पूर्व रेलवे, हावड़ा मंडल के इलेक्ट्रिक लोको पायलट (गुड्स) तथा उप प्रधान, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय शाखा, पूर्व रेलवे, हावड़ा, केंद्रीय सचिवालय हिंदी परिषद मनीष आनंद ने राज्यपाल को हिंदी के प्रचार-प्रसार के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा.

पश्चिम बंगाल महिला काव्य मंच की अध्यक्ष श्रीमती आरती सिंह ने पुस्तक ‘सशक्त नारी’ और नायशा आनंद ने पुस्तक ‘विवेकानंद की जीवनी’ राज्यपाल को भेंट की. श्रीमती सविता आनंद और श्रीमती नूपुर सिन्हा ने इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.