पूर्वोत्तर रेलवे के एजीएम एस. एल. वर्मा बने सीएओ/सी/उ.रे.
अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दी एस. एल. वर्मा को भावभीनी विदाई
गोरखपुर ब्यूरो : पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक एस. एल. वर्मा का तबादला मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण, उत्तर रेलवे के पद पर हो गया है. इस अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में प्रबंध विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्री वर्मा को भावभीनी विदाई दी गई. विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एस. एल. वर्मा ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र से शुरू से ही उनका काफी लगाव रहा है. उन्होंने बताया कि इरकॉन में कार्य करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के तमाम पुलों का निर्माण उनके द्वारा कराया गया. श्री वर्मा ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे पर उनके द्वारा किए गए कार्यों का अनुभव काफी अच्छा रहा, जिसमें उन्हें सभी का अच्छा सहयोग मिला. उन्होंने कहा कि अपर महाप्रबंधक का पद पूर्वोत्तर रेलवे में कई वर्षों के अंतराल के बाद पुनः स्थापित किया गया, जिसे सुचारू रूप से कार्यान्वित करना एक चुनौती था, जिसे सभी के सहयोग उन्होंने बड़ी सजगता एवं सरलता से स्थापित किया.
इससे पहले वरिष्ठ उप महाप्रबंधक निखिल पांडेय, उप महाप्रबंधक/सामान्य राजेश तिवारी, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव, सचिव/महाप्रबंधक डी. के. खरे, सचिव/अपर महाप्रबंधक एम. के. सिंह, विधि अधिकारी रवीन्द्र नाथ मिश्र ने अपर महाप्रबंधक की जिंदादिली, सहजता एवं सरलता की प्रशंसा करते हुए उनके सफल, सुखद एवं मंगलमय भविष्य की कामना की.
इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक ए. के. दत्ता ने अपर महाप्रबंधक श्री वर्मा के व्यक्तित्व पर आधारित एक कविता पढ़कर उन्हें कवितामय विदाई एवं शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम का संचालन सहायक सचिव/गोपनीय अफजल अहमद खान एवं धन्यवाद ज्ञापन उप सचिव/जनपरिवेदना ए. के. अग्निहोत्री ने किया.
गुड्स शेड्स में आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी- बिजय कुमार
लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य मालभाड़ा परिवहन प्रबंधक (सीएफटीएम) बिजय कुमार ने मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम), लखनऊ देवानंद यादव के साथ 6 दिसंबर को थामसनगंज गुड्स शेड, सीतापुर का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद योगेश जैन, सुधीर महरोत्रा एवं अरुण अग्रवाल आदि व्यापारीगणों सहित ए. के. शुक्ला, स्टेशन अधीक्षक, विजय कुमार सिन्हा, माल अधीक्षक एवं पी. के. दुबे, यातायात निरीक्षक/मुख्यालय, हरे राम सिह, यातायात निरीक्षक/योजना के साथ हुई बैठक में दोनों अधिकारियों द्वारा गुड्स शेड में माल लोडिंग-अनलोडिंग के दौरान होने वाली कामकाजी अड़चनों की समीक्षा की गयी.
सीएफटीएम बिजय कुमार एवं डीसीएम देवानंद यादव ने व्यापारियों की समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ सुना और उनके यथासंभव तत्काल समाधान का आश्वासन दिया. सीएफटीएम ने कहा कि गुड्स शेड की जमीनी स्थिति में सुधार के दृष्टिगत कार्य स्वीकृत कराया गया है. इसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि खैराबाद गुड्स शेड का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है. इसे खोले जाने की प्रक्रिया चल रही है. इससे सीतापुर जिले के लिए माल के आवागमन की सुविधा मे वृद्धि होगी. उन्होंने सीतापुर स्टेशन, रनिग रूम, क्रु-लॉबी एवं पैनल रूम का भी निरीक्षण किया और संबंधित पर्यवेक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.