पूर्वोत्तर रेलवे पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा की रंगारंग शुरुआत
महाप्रबंधक ने दिलाई ‘न गंदगी करूंगा, न किसी को करने दूंगा’ की शपथ
गोरखपुर ब्यूरो : पूरी भारतीय रेल पर 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2018 तक ‘स्वच्छता ही सेवा’ स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे पर इस अवधि में सभी तिथियों को अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 15 सितंबर को स्वच्छ जागरूकता दिवस के अवसर पर रेलवे अधिकारी क्लब से रेलवे स्टेशन कैब-वे तक निकाली गई प्रभात फेरी को मुख्य अतिथि महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक एस. एल. वर्मा, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए. के. सिंह, सभी विभाग प्रमुख, वरिष्ठ रेल अधिकारी, कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा बल के जवान, स्काउट एवं गाइड के सदस्य, रेलवे स्कूल के बच्चे और अन्य रेलकर्मी सम्मिलित थे.
महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने रेलवे स्टेशन के एसी लाउंज के निकट स्वच्छता सामग्रियों की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया. तत्पश्चात महाप्रबंधक ने रेलकर्मियों एवं रेलयात्रियों को ‘स्वच्छता शपथ’ दिलाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस भारत का सपना देखा गया था, उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नही थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी. गुलामी की जंजीरों को तोड़कर माँ भारती को आजाद कराया गया था. अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें. श्री अग्रवाल ने शपथ दिलाई कि-
“मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा, हर वर्ष 100 घंटे यानि कि हर सप्ताह दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा, न गंदगी करूंगा, न गंदगी करने दूंगा, मैं सबसे पहले स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से स्वच्छता की शुरूआत करूंगा, मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते और न ही होने देते हैं, इस विचार के साथ मैं गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा, मैं आज जो शपथ ले रहा हूं, वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊंगा, वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें, इसके लिए प्रयास करूंगा, मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा.”
स्वच्छता शपथ के बाद रेलवे स्टेशन पर पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड के सदस्यों और रेलवे स्कूल के बच्चों द्वारा अशोक महर्षि द्वारा निर्देशित स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया. पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के कलाकारों द्वारा भी स्वच्छता पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. तत्पश्चात गोरखपुर जं. रेलवे स्टेशन परिसर में अधिकारियों एवं रेलकर्मियों द्वारा स्वच्छता हेतु श्रमदान किया गया.