रेलकार्यों में राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार को बढ़ाया जाए -एस.एन.अग्रवाल
दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न
कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2018 (अप्रैल-जून) की दूसरी बैठक 26 जून को महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे एस. एन. अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में ए. के. दत्त, अपर महाप्रबंधक, संजीव मित्तल, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण), सभी विभागों के विभाग प्रमुख, सभी मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक एवं रेल कारखाना, खड़गपुर के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. बैठक का संचालन राजाराम प्रसाद, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया. बैठक में दक्षिण पूर्व रेलवे पर हो रहे राजभाषा कार्यों की समीक्षा की गई.
क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2018 की दूसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे एस. एन. अग्रवाल. उनके साथ हैं अन्य अधिकारीगण.
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी संजीव मित्तल ने कहा कि फाइलों के शीर्ष द्विभाषी होनी चाहिए. उन्होंने कार्यालाय में प्रयोग होने वाले रबड़ स्टाम्प का प्रयोग द्विभाषी रूप में करने को कहा. धारा (3) का अनुपालन शत-प्रतिशत हिंदी में करने की सलाह दी.
महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने राजभाषा के प्रयोग-प्रसार को बढ़ाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिन पर अमल किया जाएगा. उन्होंने आगामी 2 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस के अवसर पर स्वच्छता पर हिंदी स्लोगन, क्विज, नाटक, काव्य गोष्ठी आदि का आयोजन करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि इससे रेलकर्मियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आएगी. बैठक में मंडलों से आए अधिकारियों ने अपने यहां राजभाषा में हो रहे विशेष कार्यों की जानकारी दी.
अंत में आशा मिश्रा, राजभाषा अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक की कार्रवाई संपन्न हुई.