महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यांत्रिक कारखना, गोरखपुर का वार्षिक निरीक्षण
दीर्घ अनुपस्थिति कर्मचारियों पर शीघ्र कार्यवाही कर रिक्तियों को भरा जाए -महाप्रबंधक
गोरखपुर ब्यूरो : पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल द्वारा यांत्रिक कारखना, गोरखपुर का वार्षिक निरीक्षण 23 फरवरी को किया गया. इस मौके पर उनके साथ अपर महाप्रबंधक एस. एल. वर्मा, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए. के. सिंह, मुख्य कारखाना प्रबंधक वी. एस. दोहरे सहित सभी विभाग प्रमुख एवं वरिष्ठ रेल अधिकारी तथा पर्यवेक्षक मौजूद थे. प्रधानमंत्री के प्रोजेक्ट सक्षम के तहत इस कारखाने में लोगों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
महाप्रबंधक श्री अग्रवाल द्वारा यांत्रिक कारखाने के निरीक्षण के दौरान ‘मेक इन इंडिया’ के प्रतीक ‘लायन ऑफ मूव‘ की मशीनीकृत कृति का उद्घाटन किया गया. इसी क्रम में उन्होंने नव-स्थापित एक्सेल टर्निंग मशीन, 500 लीटर क्षमता आरो वाटर यूनिट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर नवनिर्मित बायो टैंक पीओएच अनुभाग, रोलर बियरिंग मेंटेनेंस सिस्टम, नव-स्थापित ब्रेक टर्निंग मशीन/प्रेशर मशीन एवं वातानुकूलित प्लांट, टेस्टिंग रूम का उद्घाटन किया गया. यांत्रिक कारखाना में पीओएच किए हुए 25 हजारवें बीजी यान को महाप्रबंधक ने हरी झंडी दिखाकर यात्री सेवा हेतु रवाना किया.
महाप्रबन्धक ने वातानुकूलित यान रिपेयरिंग शॉप के निरीक्षण के दौरान वातानुकूलित कोचों की आउटिंग बढ़ाने हेतु कार्य का निर्देश दिया. महिला कर्मचारियों के नवजात शिशुओं हेतु नवनिर्मित पालनाघर का उद्घाटन महाप्रबंधक ने किया तथा महिला कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निवारण करने का निर्देश दिया. तत्पश्चात महाप्रबंधक ने सांख्यिकीय एवं मॉडल कक्ष का अवलोकन किया.
निरीक्षण के क्रम में श्री अग्रवाल ने परिवाद कक्ष, मशीन शॉप, कैरेज कंपोनेंट शॉप, बियरिंग निरीक्षण कक्ष, जायग्लो परीक्षण कक्ष, रोलर बियरिंग अनुभाग, स्प्रिंग शॉप, बोगी शॉप, डबल डेकर बोगी बोल्सटर, बोगी मेनीपुलेटर, बोगी स्टोर शॉप, शेल शॉप, वाटर टैंक, वातानुकूलित कोच रिपेयरिंग शॉप, वातानुकूलित बैटरी रिपेयरिंग शॉप, फर्निशिंग शॉप और कोच पीओएच का निरीक्षण किया. पयर्टन परिपथ पर चल चुकी छोटी लाइन की पुनर्कल्पित ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ का अवलोकन किया. उन्होंने अनुप कुमार श्रीवास्तव द्वारा यांत्रिक कारखाने के इतिहास पर बनाई गई डाक्यूमेंट्री फिल्म देखकर उसकी प्रशंसा की. श्री अग्रवाल ने यांत्रिक कारखाना परिसर में रेल के इतिहास को दर्शाने वाले नवनिर्मित पार्क का उद्घाटन किया. पार्क में महाप्रबंधक सहित सभी विभाग प्रमुखों ने वृक्षारोपण भी किया.
इसके बाद महाप्रबंधक ने सामग्री भंडार डिपो का निरीक्षण किया. उन्होंने डिपो में स्क्रैप सामग्रियों के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया. निरीक्षण के बाद उन्होंने कोच डेवलपमेंट प्रोग्राम पर बने सॉफ्टवेयर का उद्घाटन किया. इस मौके पर आयोजित समीक्षा बैठक में प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए. के. सिंह एवं मुख्य कारखाना प्रबंधक बी. एस. दोहरे द्वारा पावर प्वाइंट डिस्प्ले के माध्यम से कारखाने में हो रहे कार्य, कार्यक्षमता, गुणवत्ता, आउटपुट, आर्गनाइजेशन चार्ट, सर्टिफिकेशन, पानी संरक्षण गतिविधियां, ऊर्जा संरक्षण, कोचों में लगने वाले मोबाइल चार्जिट प्वाइंट, टावर वैगन वर्क, बायोटैंक प्लांट के निर्माण, कार्य-योजना, बेहतर रख-रखाव गतिविधियों एवं यात्री सुविधाओं से संबंधित किए जा रहे निर्माण कार्यों, ऊर्जा बचत, फंड के सही उपयोग, औद्योगिक कचरे का निस्तारण, कर्मचारी कल्याण गतिविधि, मानव शक्ति, अनुकम्पा नियुक्ति, स्क्रैप का निस्तारण, स्वच्छता आदि के संबंध में महाप्रबंधक को विस्तार से जानकारी दी गई.