ऑपरेशन “नार्कोस” के तहत आरपीएफ ने बरामद किए ₹21 करोड़ से अधिक के नशीले पदार्थ
नई दिल्ली: कानून प्रवर्तन एजेंसी के तौर पर रेलवे सुरक्षा बल (#RPF) ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस साल अप्रैल से जुलाई (1.04.2024 से 31.07.2024) चार महीनों के दौरान नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध देश भर में आरपीएफ द्वारा रेलवे स्टेशनों, चलती ट्रेनों और रेल परिसरों में चलाए गए ऑपरेशन “नार्कोस” के अंतर्गत कुल ₹21,10,29,221 करोड़ के नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं।
ऑपरेशन #नार्कोस के तहत आरपीएफ ने भारतीय रेल के माध्यम से नारकोटिक्स उत्पादों को ले जाने वाले वाहक/ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 522 लोगों को गिरफ्तार भी किया है और उन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया है।
इन चार महीनों में रेलवे के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी के कुल 599 मामले सामने आए हैं। इनमें से सबसे अधिक 167 मामले दक्षिण रेलवे (#SR) जोन के अंतर्गत सामने आए हैं। दक्षिण रेलवे के तहत आरपीएफ द्वारा सबसे अधिक ₹6,85,76,978 करोड़ के नशीले पदार्थ और मादक द्रव्यों को बरामद किया गया है, साथ ही 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इसी प्रकार से नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (#NFR) जोन में आरपीएफ द्वारा 128 मामलों का खुलासा करते हुए ₹3,74,15,653 करोड़ के नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं और 66 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दक्षिण पूर्व रेलवे (#SER) जोन में आरपीएफ द्वारा ₹2,12,45,871 करोड़ के नशीले पदार्थ बरामद कर 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद किए गए नशीले पदार्थों में गांजा, अफीम, हेरोइन, मॉर्फिन, चरस आदि शामिल हैं।
रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए आरपीएफ चौबीसों घंटे काम कर रहा है।