उत्तर रेलवे निर्माण संगठन द्वारा कॉन्ट्रैक्टर्स को दिए जा रहे हैं अनावश्यक रेट्स

निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर हो रहा है भ्रष्टाचार और रेलवे को मिलकर लूट रहे हैं सम्बंधित अधिकारी एवं कांट्रेक्टर

उत्तर रेलवे निर्माण संगठन द्वारा टेंडर (नं. 59ए-एसीएस//डिप्टीसीई/सी-II/सीएसबी, दि. 17.09.2014) के अंतर्गत आर्य नगर एवं सेन रेलवे कॉलोनी, गाजियाबाद में 50 यूनिट टाइप-2 एवं 4 यूनिट टाइप-3 स्टाफ क्वार्टर का निर्माण कराया जा रहा है. इनमें से 32 क्वार्टर चार मंजिले और 22 क्वार्टर एक-दो मंजिल के हैं. यह क्वार्टर मेरठ-मुजफ्फरनगर डबलिंग प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे हैं. टेंडर के अनुसार इनकी कुल लागत 675.43 लाख है. परंतु इनमें लगने वाले मटेरियल की लागत उत्तर रेलवे की ‘एकीकृत मानक दर अनुसूची – कार्य एवं सामग्री-2010’ के अनुसार दी जा रही है. यह दरें सीपीडब्ल्यूडी के ‘दिल्ली शेड्यूल ऑफ रेट्स – 2012’ से हजार गुना से भी ज्यादा हैं. जबकि उसी मटेरियल की वर्तमान दरें 250 रु. के आसपास चल रही हैं. कर्मचारियों का कहना है कि इस निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है और सम्बंधित अधिकारी एवं कांट्रेक्टर मिलकर रेलवे को लूट रहे हैं. उनका कहना है कि रेलवे विजिलेंस तो लगभग पूरी तरह नाकारा साबित हो रहा है. ऐसे में इसकी जांच कौन करेगा?

उत्तर रेलवे की ‘एकीकृत मानक दर अनुसूची – कार्य एवं सामग्री-2010’ के कोड क्रम संख्या 081280 के अनुसार 1.25 एमएम की हिन्गेस जांब, लॉक जांब, बीड्स की कमर्शियल माइल्ड स्टील शीट्स से बने प्रेस्ड स्टील डोर फ्रेम्स और 50 एमएम x 25 की एमएम माइल्ड स्टील एंगल सेक्शन अथवा 1.25 एमएम की प्रेस्ड माइल्ड स्टील वेल्डेड बेस टाईज अथवा रिजिड्ली फिक्स्ड मैकेनिकल मीन्स या 25 एमएम मोर्टार गार्ड के साथ स्टील बट हिन्गेस सहित स्प्लिट एन्ड टेल जांब, लॉक स्ट्राइक प्लेट, स्पेसिफाइड शॉक अब्सोर्बर्स, इंजीनियर-इंचार्ज द्वारा निर्देशित सरफेस की प्री-ट्रीटमेंट के बाद अप्रूव्ड स्टील प्राइमर की कोटिंग आदि की दर कोड क्रम संख्या 081281, प्रोफाइल-ए (105 एमएम x 60 एमएम) सिंगल रिबेट, प्रति मीटर 1802.09 रु., कोड क्रम संख्या 081282, प्रोफाइल-बी (105 एमएम x 60 एमएम) सिंगल रिबेट, प्रति मीटर 2051.81 रु., कोड क्रम संख्या 081283, प्रोफाइल-सी (160 एमएम x 60 एमएम) डबल रिबेट, प्रति मीटर 2509.19 रु., दी गई है. इन सभी मटीरियल्स की वर्तमान बाजार दरें 250 रुपए के आसपास हैं. लगभग यही स्थिति कोड क्रम संख्या 081201 डायगोनल ब्रेसेस के लिए एमएस एंगल 40x40x6 एमएम के लिए जो रेट 1803.72 रु. दर्शाया गया है, यह भी अत्यंत कीमत पर बाजार में उपलब्ध है.