March 3, 2023

भारत को मिला जीएसएम गर्वनमेंट लीडरशिप अवार्ड-2023

टेलीकाॅम के क्षेत्र में पालिसी एवं रेगुलेशन की दिशा में बेहतर कार्यप्रणाली लागू करने के लिए भारत को जीएसएम एसोसिएशन द्वारा गर्वनमेंट लीडरशिप अवार्ड-2023 प्रदान किया गया।

इस अवसर पर रेल एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पहले जिस तरह की आरओडब्ल्यू की अनुमति प्रदान करने में 230 दिन से अधिक लगते थे, वहीं अब इस तरह की अनुमति 8 दिन के भीतर प्राप्त हो जाती है।

उन्होंने कहा कि 85 प्रतिशत से अधिक मोबाइल टावर के क्लीयरेंसेज तुरंत मिल जाती है। 387 जिलों के लगभग एक लाख स्थानों पर 5-जी टेक्नोलाॅजी प्रारम्भ की गई है, जो कि दुनिया में सबसे तेज है। भारतीय टेलीकाम सेक्टर एक उगते हुए सूरज के रूप में स्थापित हुआ है तथा पूरी दुनिया ने इस उत्थान को देखा है।

जीएसएम 250 मोबाइल आपरेटर्स एवं 400 कम्पनियों का समूह है, जो कि टेलीकाॅम सेक्टर में प्रत्येक वर्ष एक देश को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत करता है। 27 फरवरी, 2023 को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस, बार्सिलोना में आयोजित एक समारोह में भारत को विजेता घोषित किया गया।

फोटो परिचय: पुरस्कार की घोषणा करते हुए रेल एवं संचार मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव।