ओरछा तथा टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
प्रयागराज ब्यूरो: मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा 28 फरवरी को झांसी मंडल के ओरछा तथा टीकमगढ़ स्टेशन का सघन दौरा किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य दोनों स्टेशनों के “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत चयनित किए जाने के उपरांत उच्चीकरण तथा उत्तरोत्तर विकास हेतु क्रमबद्ध योजना तैयार किया जाना रहा।
ओरछा स्टेशन का निरीक्षण:
ओरछा स्टेशन के निरीक्षण के दौरान डीआरएम आशुतोष सहित अन्य अधिकारियों द्वारा स्टेशन बिल्डिंग को विकसित तथा सौन्दर्यीकृत किए जाने हेतु विचार-विमर्श किया। स्टेशन पर उपलब्ध प्लेटफार्म को हाई लेवल प्लेटफार्म में विकसित करने के साथ-साथ नए एफओबी तथा नए सुन्दरीकृत प्रवेश द्वार के निर्माण कार्य की समीक्षा की गई, जिसमें स्टेशन भवन को नए प्रकार की फसाड़ लाइटिंग से सजावट की व्यवस्था शामिल की गई है।
इसके अतिरिक्त दिव्यांगजन हेतु दिव्यांग टॉयलेट के साथ-साथ यात्रियों हेतु सुविधाजनक वाटर बूथ, कोच तथा ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, ऑफिस साइनेज बोर्ड, कम्पूटरीकृत उद्घोषणा प्रणाली तथा यात्री प्रतीक्षालय में टीवी, सोफे आदि फर्नीचर व्यवस्था से संस्थापन एवं उच्चीकरण संबंधित विस्तृत योजना तैयार की गई।
सर्कुलेटिंग क्षेत्र के विकास के क्रम में, क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण सहित नए प्रवेश द्वार विकसित करने हेतु की योजना बनायी गई। डीआरएम ने स्टेशन के पास बने आरयूबी को भी देखा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पानी के निकास हेतु निर्देशित किया, साथ ही सिविल प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर सड़क को ठीक कराने हेतु निर्देशित किया।
टीकमगढ़ स्टेशन का निरीक्षण:
टीकमगढ़ स्टेशन के निरीक्षण के दौरान बेहतरीन फसाड़ लाइटिंग के साथ स्टेशन बिल्डिंग का सुन्दरीकरण किए जाने पर विचार विमर्श किया गया। स्टेशन पर नए एफओबी तथा अप्रोच रोड के निर्माण कार्य पर समीक्षा की गई। कोच तथा ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, मल्टी ट्रेन डिस्प्ले सिस्टम, ऑफिस साइनेज बोर्ड, कम्पूटरीकृत उद्घोषणा प्रणाली तथा यात्री प्रतीक्षालय में टीवी, सोफे आदि फर्नीचर व्यवस्था से संस्थापन एवं उच्चीकरण संबंधित विस्तृत योजना तैयार की गई।
ज्ञात हो की अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 30 स्टेशनों का उच्चीकरण तथा विकास किया जाना है जिसमें ओरछा तथा टीकमगढ़ स्टेशन भी शामिल है।
इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) डी पी गर्ग, वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर नितिन गुप्ता, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह सहित रेल पर्यवेक्षक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
सेवानिवृत कार्यक्रम-28.02.23
उत्तर मध्य रेल, झांसी मंडल से 33 रेल कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए। समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ₹9,60,56,840/- का भुगतान एनईएफटी के माध्यम से किया गया एवं भुगतान विवरण सेवा प्रमाण पत्र पीपीओ एवं स्वर्ण जड़ित पदक विवेक कुमार मिश्र, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) द्वारा प्रदान किए गए। समारोह में बृजेश कुमार चतुर्वेदी वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, रवि कुमार सविता सहायक मंडल वित्त प्रबंधक और जी.पी मिश्रा मंडल कार्मिक अधिकारी उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में बृजेश कुमार चतुर्वेदी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, उत्तर मध्य रेल, झांसी ने सभी का आभार व्यक्त किया।