वैगन लदान, राजस्व तथा वैगन आदान-प्रदान में झांसी मंडल का उल्लेखनीय प्रदर्शन
प्रयागराज ब्यूरो/झांसी: उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल माल लदान एवं राजस्व अर्जन के साथ राजस्व में वृद्धि हेतु निरंतर प्रयासरत है। इसके अंतर्गत झांसी मंडल द्वरा वैगन लदान में उत्कृष्ट कार्य करते हुए अप्रैल 2022 में प्रतिदिन 450 वैगन लोड किए गए। मंडल का यह अब तक का किसी माह में सर्वोत्तम प्रदर्शन है।
पिछ्ला सर्वोत्तम प्रदर्शन दिसंबर 2021 में प्रतिदिन औसतन 429 वैगन लदान का था। इसी प्रकार मंडल द्वारा अप्रैल 2022 में विभिन्न वस्तुओं का 0.79 मीट्रिक टन का माल लदान किया गया, जो कि किसी माह में सामान लदान में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। जबकि पिछ्ला रिकार्ड दिसंबर 2020 में 0.77 मीट्रिक टन के लदान का ही किया गया था।
उल्लेखनीय है कि झांसी मंडल द्वारा अप्रैल माह में उदयपुरा साइडिंग से फ्लाई-एश लदान में अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया। यहां से 30 रेक द्वारा 0.12 मीट्रिक टन लदान किया गया है, जो कि पिछले रिकार्ड मार्च 2022 में कुल 22 रेक (0.09 मीट्रिक टन) से 08 रैक (0.03 मीट्रिक टन) अधिक है।
झांसी मंडल द्वारा अप्रैल माह में प्रतिदिन औसतन 9058 वैगन का थ्रू-पुट (मंडल से वैगनों का आदान प्रदान) किया गया, जबकि पिछले वर्ष अप्रैल माह में 7923 वैगन के मुकाबले 14.3% ज्यादा है।
इसी प्रकार मंडल द्वारा राजस्व अर्जन में अप्रैल 2022 के दौरान कुल राजस्व ₹140.93 करोड़ है, जो कि अप्रैल’21 में राजस्व अर्जन ₹78.16 करोड़ की तुलना में 80.31 प्रतिशत ज्यादा है।