September 15, 2021

राजभाषा के प्रावधानों को अपने कार्यक्षेत्र में अमल में लाएं अधिकारी और कर्मचारी -महाप्रबंधक/द.पू.रे.

महाप्रबंधक/द.पू.रे. द्वारा राजभाषा सप्ताह का उद्घाटन

कोलकाता: दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्‍यालय गार्डनरीच में 14.09.2021 को राजभाषा सप्ताह समारोह का उद्घाटन सुश्री अर्चना जोशी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा मां सरस्‍वती की प्रतिमा पर मार्ल्‍यापण एवं दीप प्रज्‍ज्वलित कर किया गया। दक्षिण पूर्व रेलवे की पहली महिला महाप्रबंधक सुश्री अर्चना जोशी का पुष्‍पगुच्‍छ से श्रीमती आशा मिश्रा, राजभाषा अधिकारी द्वारा स्‍वागत किया गया।

इस बैठक में उमेश कुमार वरीन, अपर महाप्रबंधक, इसहाक खान, मुख्‍य राजभाषा अधिकारी, सभी प्रधान विभाग प्रमुख एवं मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक तथा अपर मुख्‍य राजभाषा अधिकारी वर्चुअल माध्‍यम से उपस्थित थे।

राजभाषा हिन्‍दी सप्‍ताह के उद्घाटन के उपरांत अधिकारियों के लिए एक राजभाषा पर आधारित एक हिन्‍दी क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रधान विभाग प्रमुख एवं मंडलों के मंडल रेल प्रबंधक तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक ने उत्‍साहपूर्वक भाग लिया।

उप महाप्रबंधक (राजभाषा) एवं महाप्रबंधक द्वारा संयुक्‍त रूप से क्विज का संचालन किया गया। एक सप्‍ताह तक चलने वाले राजभाषा सप्‍ताह समारोह के दौरान विभिन्‍न प्रतियोगिताएं (हिंदी निबंध, टिप्‍पण एवं प्रारूप लेखन, हिंदी वाक्, हिंदी टंकण) आयोजित की जाएंगी।

महाप्रबंधक सुश्री जोशी ने राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए कुछ महत्‍वपूर्ण सुझाव दिया, जिन पर अमल किया जाएगा।

हिंदी दिवस के इस महत्वपूर्ण अवसर पर सुश्री अर्चना जोशी, महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में कहा कि “दक्षिण पूर्व रेलवे में कार्यरत सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मैं आशा करती हूँ कि राजभाषा अधिनियम के संवैधानिक और सांविधिक प्रावधानों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र में लागू करने तथा इसे कार्य रूप में लाने का हरसंभव प्रयास करेंगें।”  

उन्होंने यह भी कहा कि सितम्बर माह राजभाषा के प्रयोग-प्रसार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस दौरान राजभाषा विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यकर्मों के माध्यम से हिंदी के प्रयोग-प्रसार के प्रति दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रेरित होंगे और राजभाषा हिंदी के प्रयोग प्रसार को बढ़ावा देंगें।

समारोह के दौरान रेलमंत्री द्वारा दिए गए राजभाषा संदेश को इसहाक खान, मुख्‍य राजभाषा अधिकारी द्वारा पढ़कर सभी उपस्थितों को सुनाया गया।

समारोह का संचालन प्रेमचंद डांग, उपमहाप्रबंधक (राजभाषा) ने किया।

फोटो कैप्‍शन: दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्‍यालय, गार्डनरीच, कोलकाता में राजभाषा सप्ताह समारोह के उद्घाटन अवसर पर एक बैठक संबोधित करती हुई दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक सुश्री अर्चना जोशी (ऊपर)।

#GMSER #SouthEasternRailway #Hindi #Rajbhasha