मंडल रेल प्रबंधक/झांसी द्वारा ग्वालियर-इटावा खंड का निरीक्षण
मंडल रेल प्रबंधक/झांसी आशुतोष द्वारा 26 अगस्त को ग्वालियर-उदिमोड़ खंड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की शुरुआत मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ग्वालियर के हॉकी स्टेडियम से की गई। उन्होंने स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ बिछाने के साथ रेनोवेशन कार्य को निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया।
तत्पश्चात उन्होंने बिरलानगर स्टेशन का गहन निरीक्षण किया, जिसके अंतर्गत यात्री सुविधाओं और तीसरी लाइन के कार्य को देखा। उन्होंने रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण से पूर्व तीसरी लाइन के सभी कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
शनिचरा स्टेशन का निरीक्षण करने के साथ ही उन्होंने खंड के विद्युतीकरण कार्य की समीक्षा की। लूप लाइन के विद्युतीकरण के साथ टावर वैगन एवं मालनपुर तथा भिंड में ट्रैक्शन सब-स्टेशन के बारे में संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की।
मंडल रेल प्रबंधक ने ग्वालियर-इटावा के मध्य लो-लेवल प्लेटफार्म को हाई लेवल प्लेटफार्म में परिवर्तित करने के कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।
भिंड में मंडल रेल प्रबंधक द्वारा गुड्स साइडिंग का निरीक्षण किया गया तथा लोडिंग को बढ़ाने के प्रयास पर जोर दिया। भिंड में उन्होंने मीडिया के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
उन्होंने ग्वालियर-इटावा खंड की सेक्शनल गति को बढ़ाने हेतु एक प्रस्ताव मुख्यालय को भेजे जाने के बारे में मीडिया को जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैक-ज्योमेट्री इंडेक्स में सुधार, ग्वालियर-इटावा खंड के विद्युतिकरण कार्य की प्रगति, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिति, मार्ग में आने वाले छोटे-बड़े रेल पुलों के साथ चम्बल और क्वारी नदी के पुलों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने सोनी स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य की भी समीक्षा किया।
निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अमित सेंगर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (नार्थ) गुंजन श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (समन्वय) अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक(जी/जी) अतुल यादव, वरिष्ठ मंडल विद्युत् इंजीनियर (टीआरडी) नितिन वर्मा, वरिष्ठ मंडल विद्युत् इंजीनियर (जी) रघुनाथ सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं सभी संबंधित स्टाफ उपस्थित रहे।
झाँसी-भीमसेन रेल खंड का निरीक्षण
इसके पहले मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष द्वारा 21 अगस्त को झाँसी-भीमसेन रेल खंड का निरीक्षण किया गया। डीआरएम द्वारा सर्वप्रथम मुस्तरा स्टेशन पर व्यवस्थाओं को देखा गया। यहाँ पर स्टेशन मास्टर पैनल द्वारा वर्किंग की मॉनिटरिंग की गई तथा गढ़मऊ स्टेशन पर स्थापित होने जा रहे माल गोदाम का साइट तथा लेआउट प्लान के साथ चल रहे अन्य विकास कार्यों का जायजा लिया गया।
#DRMJHS #GMNCR #NorthCentralRailway