पंडित कृष्ण चंद्र शर्मा का देहावसान: वरिष्ठ रेल अधिकारी मनोज शर्मा को पितृशोक

वरिष्ठ रेल अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के पिता पंडित श्री कृष्ण चंद्र शर्मा उर्फ के. सी. शर्मा का लंबी बीमारी के चलते शुक्रवार, 7 मई 2021 की दोपहर करीब ढ़ाई बजे एम्स, दिल्ली में निधन हो गया। स्वर्गीय श्री शर्मा 78 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे।

फुलवरिया प्रखंड के माधोमठ गांव, बिहार के मूल निवासी पंडित श्री कृष्ण चंद्र शर्मा बतौर अधीक्षण अभियंता, सिंचाई विभाग से रिटायर हुए थे। बिहार सरकार ने उनकी योग्यता, ईमानदारी और उत्कृष्ट कार्य निष्पादन शैली को देखते हुए 60-70 के दसक के अपने लगभग सभी महत्वपूर्ण और चुनौतियों वाले प्रोजेक्ट उन्हें ही सौंपे थे।

अपने समय में कृष्ण चंद्र शर्मा बिहार में एक अत्यंत प्रतिष्ठित नाम था। बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री शर्मा का हिंदी, अंग्रेजी, भोजपुरी, मैथिली सहित कई क्षेत्रीय बोलियों-भाषाओं पर अद्भुत नियंत्रण था। इसी वजह से वह रिटायरमेंट के तुरंत बाद कुछ राष्ट्रीय पाक्षिक एवं साप्ताहिक पत्र-पत्रिकाओं के संपादकीय बोर्ड के साथ बिहार के चीफ ब्यूरो भी रहे।

श्री शर्मा पटना स्थित बिहार के प्रतिष्ठित आम्रपाली समूह के वाइस प्रेसिडेंट भी रहे। कई बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में भी उन्होंने अपनी सेवाएं दीं। वह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (#NHAI) में काफी समय एडवाइजर भी रहे।

उन्होंने लायंस क्लब बिहार से जुड़कर समाजसेवा में अपना महती योगदान भी दिया। श्री शर्मा वस्तुत: अपनी आय का अधिकांश भाग समाज सेवा और जरूरतमंदों में बिना किसी प्रचार-प्रसार के एक जुनूनी की तरह खर्च करते थे। उन्होंने बहुत संघर्षमय जीवन जिया और आगे बढ़े तथा एक सफल मुकाम हासिल किया था।

स्व. श्री शर्मा का अंतिम संस्कार दिल्ली में ही किया गया। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके बड़े सुपुत्र श्री मनोज कुमार शर्मा उत्तर रेलवे वाणिज्य विभाग में वरिष्ठ पद पर कार्यरत हैं। उनके दूसरे सुपुत्र श्री मारुति नंदन शर्मा अहमदाबाद स्थित एक निजी कंपनी में अधिकारी हैं। दोनों सुपुत्रों ने सपरिवार अपने पुत्र धर्म का यथोचित पालन करते हुए स्व. श्री कृष्ण चंद्र शर्मा की सेवा-सुश्रुषा में कोई कसर बाकी नहीं रखी।

श्री कृष्ण चंद्र शर्मा के इस तरह अचानक चले जाने से उनकी पत्नी और मनोज-मारुति की माताजी श्रीमती चंद्रकांता शर्मा सहित पूरा शर्मा परिवार शोक-संतप्त है। उनके सभी साथी रेल अधिकारी-कर्मचारी और परिचित भी शोक-संतप्त हैं। अपने मिलनसार स्वभाव और भारतीय संस्कारों से ओत-प्रोत तथा आईएएस एस्पिरेंट्स को फ्री-कोचिंग देने वाले मनोज कुमार शर्मा भी स्वयं में एक सुपरिचित नाम है।

श्री कृष्ण चंद्र शर्मा के निधन से स्तब्ध गोपालगंज के सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आज हम लोगों के ऊपर से अपने एक अभिभावक की छत्रछाया उठ गई। दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मुन्ना पांडेय, प्रोफेसर रंजन त्रिपाठी, लोकसभा सचिवालय के अधिकारी सत्य विजय, एबीपी न्यूज की वरिष्ठ संवाददाता सुश्री संगीता तिवारी, अनूप कुमार पांडेय, राहुल पांडेय, सभी साथी रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित बिहार संवेदक संघ के उपाध्यक्ष चंद्रकांत गिरि इत्यादि प्रतिष्ठित लोगों ने श्री कृष्ण चंद्र शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से समाज की अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई हो पाना मुश्किल है।

“रेल समाचार” ग्रुप पंडित श्री कृष्ण चंद्र शर्मा के देहावसान पर दुःख व्यक्त करता है और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति देने तथा उनके परिजनों को यह दारुण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता है।

#KCSharma #ManojSharma #MarutiSharma