August 24, 2019

पूर्वोत्तर रेलवे की पेंशन अदालत संपन्न, कुल 68 मामले निपटाए गए

पेंशनर्स के सभी मामलों का निस्तारण सकारात्मक नजरिए से किया जाए -आनंद प्रकाश

पेंशन संबंधी सभी मामलों का निपटारा खुले दिलो-दिमाग से करना चाहिए -एल.बी.राय

पेंशनरों के सभी मामलों का निपटारा सकारात्मक तरीके से किया जाएगा -एन.पी.पांडेय

गोरखपुर ब्यूरो : पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक आनंद प्रकाश की अध्यक्षता में ‘पेंशन अदालत-2019’ का आयोजन रेलवे अधिकारी क्लब, गोरखपुर में शुक्रवार, 23 अगस्त को किया गया. पेंशन अदालत में मामलों का त्वरित निस्तारण करने हेतु प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एल. बी. राय, प्रमुख वित्त सलाहकार एन. पी. पांडेय, मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन नुरूद्दीन अंसारी तथा वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी डी. के. जयराज उपस्थित थे. इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रहमानंद सिंह सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारीगण, पेंशनर्स एवं उनके परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे.

इस पेंशन अदालत में पेंशन संबंधी कुल 68 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 33 मामले मुख्यालय, गोरखपुर तथा 35 मामले यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर से संबंधित थे. पेंशनर्स को संबोधित करते हुए अपर महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने कहा कि हम सभी को पेंशनर्स के सभी मामलों का निस्तारण सकारात्मक नजरिये से करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पेंशनर्स के सभी मामलों का निपटारा नियम के अनुसार समयानुसार कर देना चाहिए. सभी वर्तमान कर्मचारी भी एक दिन पेंशनर होंगे, अतः जितना भी संभव हो, पेंशन मामलों को सुलझाने का कार्य करें, उलझाने का नहीं.

प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी एल. बी. राय ने कहा कि पेंशनर्स हमारे ही परिवार के सदस्य हैं, इनके सभी मामलों का निपटारा खुले दिलो-दिमाग से करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जटिल मामलों को चरणबद्ध तरीके से सुलझाते हुए निस्तारण किया जाना चाहिए, जिससे सभी को सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि पेंशन अदालत के सभी मामलों को निपटा लिया गया है, कुछ मामलों को रेलवे बोर्ड अग्रसारित किया गया है.

प्रमुख वित्त सलाहकार एन. पी. पांडेय ने कहा कि सातवें वेतन आयोग के अनुसार सभी पीपीओ का शत-प्रतिशत रिवीजन कर दिया गया है. उन्होंने पेंशनरों के सभी मामलों को सकारात्मक तरीके से हल करने का आश्वासन दिया.

पेंशन अदालत में प्राप्त कुल 68 मामलों में से 19 मामलों में सातवें वेतन आयोग के अनुसार पेंशन संशोधन किया गया. 6 मामलों में चेक द्वारा भुगतान किए गए. जबकि 7 मामलों में बैंक को निर्देश दिए गए हैं. 7 मामलों में भुगतान की प्रक्रिया चल रही है. 20 मामले पेंशन अदालत से संबंधित नहीं पाए गए. 4 मामले पार्टी एकाउंट्स पर तथा 6 मामले रेलवे बोर्ड/अर्पण कार्यालय को भेजे गए.

पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रहमानंद सिंह तथा संयुक्त सचिव/नरमू नवीन मिश्रा ने भी पेंशनरों को संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन उप मुख्य कार्मिक अधिकारी/अराजपत्रित सनत जैन एवं वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी सी. पी. द्विवेदी ने किया.