डीआरएम/झांसी संदीप माथुर ने किया झांसी-ग्वालियर-रायरू खंड का निरीक्षण
प्रयागराज ब्यूरो : मंडल रेल प्रबंधक, झांसी संदीप माथुर द्वारा शुक्रवार, 23 अगस्त को झांसी-ग्वालियर-रायरू रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया. उन्होंने सर्वप्रथम दतिया स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के साथ-साथ मालगोदाम साइडिंग हेतु नई स्थापित रेल लाइन, नई स्टेशन बिल्डिंग के निर्माण तथा सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने गुड्स साइडिंग की साफ-सफाई बेहतर करने का निर्देश दिया. इसके साथ उन्होंने पीआरएस तथा अनारक्षित टिकट सिस्टम में सभी सुविधाओं को व्यवस्थित करने को कहा.
इसके बाद श्री माथुर ने ग्वालियर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के सहित सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण करते हुए वहां साफ-सफाई तथा पार्किंग व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने पश्चिमी साइड में यूटीएस, पीआरएस और डीलक्स टॉयलेट का निरीक्षण कर संतोष जाहिर किया. तत्पश्चात उच्च श्रेणी के महिला एवं पुरूष प्रतीक्षालय, शयनयान, समान्य श्रेणी प्रतीक्षालय में साफ-सफाई को संतोषजनक पाया. इसे और भी बेहतर करने के निर्देश दिए.
श्री माथुर ने अपने दौरे में लॉबी, सीसीटीवी निगरानी कक्ष के साथ रिफ्रेशमेंट रूम, कमसम तथा कैटरिंग स्टॉल को भी देखा. पार्सल कार्यालय में खड़ी गाड़ियों के बारे में संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि उक्त वाहनों का शीघ्र निस्तारण किया जाए. मंडल रेल प्रबंधक ने यात्रियों से साफ-सफाई पर फीडबैक भी लिया, जिसमें यात्रियों ने सकारात्मक उत्तर दिया. एक बातचीत में श्री माथुर ने बताया कि लिफ्ट तथा एस्केलेटर कार्य को शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा.
उन्होंने रायरू मालगोदाम को भी अति शीघ्र शिफ्ट करने के बारे में बताया. इसके अलावा नैरो गेज के फाटकों तथा बन रहे आरओबी/आरयूबी पर भी चर्चा की. डीआरएम ने इस मौके पर ग्वालियर स्टेशन पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ बैठक की. तत्पश्चात उन्होंने रायरू मालगोदाम, नई स्टेशन बिल्डिंग के साथ रायरू यार्ड का भी जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान अतुल निगम, चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर/आरवीएनएल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र कुमार, निर्मोद कुमार, वरिष्ठ सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (समन्वय), गुंजन श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (उत्तर) सहित अन्य वरीय अधिकारीगण तथा पर्यवेक्षक उपस्थित थे.
झांसी मंडल की पेंशन अदालत में हुआ 185 मामलों का निपटारा
शुक्रवार, 23 अगस्त को सीनियर रेलवे इन्स्टीट्यूट, झांसी में रेलवे बोर्ड के अद्यतन आदेशों के तहत झांसी मंडल की पेंशन अदालत का आयोजन अपर मंडल रेल प्रबंधक डी. के. सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार ने उपस्थित सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए पेंशन अदालत में निस्तारण किए गए प्रकरणों के बारे में प्रकाश डाला और पेंशनरों को उचित सुझाव दिए.
झांसी मंडल में 2019 की इस अखिल भारतीय पेंशन अदालत में 185 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें 111 प्रकरण पेंशन लाभ से संबंधित थे तथा शेष 74 प्रकरण नॉन-पेंशनरी लाभ के थे. सभी प्रकरणों पर कार्यवाही की गई. 45 प्रकरणों में संशोधित पीपीओ जारी कर दिए गए हैं. अपर मंडल रेल प्रबंधक ने 4 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को संशोधित पीपीओ प्रदान किया. इस अवसर पर सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियो को ऑनलाइन मेडिकल कार्ड (उमीद) के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें इस कार्ड को जल्दी से जल्दी बनवाने पर जोर दिया गया.
इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी रवीन्द्र कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी शैलेन्द्र श्रीवास्तव एवं लेखा विभाग से मंडल वित्त प्रबाधक जितेन्द्र सिंह राठौर उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन अजय गुप्ता, मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक द्वारा किया गया.
झांसी वैगन मरम्मत कारखाने की पेंशन अदालत में 16 मामलों का निस्तारण
उत्तर मध्य रेलवे वैगन मरम्मत कारखाना, झांसी में भी शुक्रवार, 23 अगस्त को उप मुख्य कार्मिक अधिकारी की अध्यक्षता में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. इस पेंशन अदालत में कुल 18 प्रकरण प्रस्तुत हुए, जिनमें से 16 मामलों का निपटारा किया गया. कुछ तकनीकी कारणों से दो मामलों का निस्तारण फिलहाल संभव नहीं हो सका. इन्हें भी शीघ्र ही निस्तारित कर दिए जाने का आश्वासन दिया गया.
इस मौके पर पांच सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पीपीओ प्रदान किया गया. एक अन्य सेवानिवृत्त कर्मचारी को 31,360 रुपये का तत्काल भुगतान किया गया, जबकि शेष सेवानिवृत्त कर्मचारियों की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया.
इस अवसर पर सहायक कारखाना लेखाधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव, मुख्य कार्यालय अधीक्षक हरीश कुमार, मुख्य कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक बी. डी. अहिरवार, कार्यालय अधीक्षक मनीष खरे, संजीव परिहार, बुदराम मीणा, अभिषेक कुमार, एसएसओ रविकुमार सविता, विनय चौधरी, बी. नाथ इत्यादि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मुख्य कार्यालय अधीक्षक सत्यव्रत आर्य ने किया. उप मुख्य कार्मिक अधिकारी ने सभी उपस्थितों के प्रति आभार व्यक्त किया.