सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ का 50वां वार्षिक अधिवेशन
कल्याण में दर्ज होगी राष्ट्रीय श्रमिक नेताओं की उपस्थिति
कल्याण : सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ (सीआरएमएस) का तीन दिवसीय 50वां वार्षिक अधिवेशन 20 से 22 दिसंबर तक कल्याण में होने जा रहा है. संघ के प्रवक्ता अनिल कुमार गर्ग ने यह जानकारी देते हुए बताया इस अधिवेशन में नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन (एनएफआईआर) के महामंत्री डॉ. एम. राघवैय्या, इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजीव रेड्डी, मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डी. के. शर्मा, महाराष्ट्र इंटक के अध्यक्ष जयप्रकाश छाजेड़, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी, मध्य रेलवे एस. स्वामीनाथन एवं संघ मुख्यालय के सभी पदाधिकारी, मध्य रेलवे के पांचों मंडलों के संघ पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में संघ के कार्यकर्ता एवं रेलकर्मी शामिल लेंगे.
गर्ग ने कहा कि तीन दिन चलने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आर. पी. भटनागर करेंगे. रेलकर्मियों के इस महाकुंभ के पहले दिन 21 दिसंबर को कल्याण में एक विशाल रैली निकाली जाएगी तथा खुले सत्र का आयोजन होगा, जिसे उपस्थित प्रमुख अधिकारी और पदाधिकारीगण संबोधित करेंगे. इस अधिवेशन में रेलवे की स्थिति, रेल कर्मचारियों की समस्याओं और उनकी प्रदीर्घ लंबित मांगों पर विचार होगा.
उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में संघ की प्रमुख मांग है कि केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में सुधार कर उसे 26000 किया जाए, रेलवे में एनपीएस को रद्द करके पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए. रेलवे अस्पताल, रेलवे आवासों और रनिंग रूम्स की दशा में सुधार किया जाए. रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए, इत्यादि हैं.
फोटो परिचय : रेल भवन में रेलमंत्री पीयूष गोयल के साथ कर्मचारी समस्याओं पर चर्चा करते हुए एनएफआईआर के महामंत्री डॉ. एम. राघवैय्या. इस मुलाकात में डॉ. राघवैय्या ने एनपीएस, लार्जेस, रनिंग कर्मियों के माइलेज, ट्रैक मेंटेनर्स के प्रोग्रेशन इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की.
गर्ग ने कहा कि सीआरएमएस ने मध्य रेलवे के ऐतिहासिक मुख्यालय ‘छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस’ (जीएम बिल्डिंग) को प्रशासन के निर्णय के खिलाफ करीब एक महीने तक लगातार धरना देकर और कड़ा संघर्ष करके म्यूजियम में तब्दील होने से बचाया था. सीआरएमएस की यह एक बड़ी उपलब्धि रही है.