महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने दीं रेलकर्मियों/उपभोक्ताओं को दीवाली की शुभकामनाएं
अधिकृत टिकट काउन्टरों से ही टिकट खरीदें, दलाल के झांसे में न आएं -महाप्रबंधक
गोरखपुर ब्यूरो : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने रेल अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिकारी संघो, कर्मचारी यूनियनों तथा रेल उपयोक्ताओं को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने रेलयात्रियों से अपील की है कि रेलयात्रा के दौरान किसी प्रकार के विस्फोटक एवं ज्वलनषील पदार्थ लेकर यात्रा न करें तथा स्टेशन परिसर या रेलगाड़ियों में किसी भी तरह की संदेहास्पद वस्तु दिखाई दे, तो उसकी सूचना तत्काल राजकीय रेल पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल तथा ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मचारी को दें.
इस अवसर पर उन्होंने अपील की कि रेलयात्रियों और जनता की सुविधा के लिए चलाई जा रही विशेष गाड़ियों में अपना आरक्षण कराकर अपनी यात्रा को सुगम बनाएं. उन्होंने रेलयात्रियों से अनुरोध किया है कि वे रेलवे के अधिकृत टिकट काउन्टरों अथवा आईआरसीटीसी काउन्टर से ही यात्रा टिकट खरीदें तथा किसी भी दलाल के झांसे में न आएं.
महाप्रबंधक द्वारा ‘जागृत वाष्प चालित रेल इंजन’ का शुभारंभ
गोरखपुर ब्यूरो : पूर्वोत्तर रेलवे, मुख्यालय, गोरखपुर में महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में धरोहर के रूप में स्थापित टीबी-6 नैरोगेज वाष्प रेल इंजन का महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने ‘जागृत वाष्प चालित रेल इंजन’ के रूप में परिवर्तित चालित अवस्था का बटन दबाकर शुभारंभ किया, जो इस धरोहर वाष्प चालित इंजन के चालित अवस्था की याद दिलाएगा. इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक एस. एल. वर्मा, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक निखिल पांडेय, मुख्य चल स्टाक इंजीनियर वी. एस. दोहरे, प्रमुख मुख्य इंजीनियर पी. डी. शर्मा सहित सभी विभाग प्रमुख, वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री अग्रवाल ने कहा कि टीबी-6 नैरोगेज वाष्प चालित इंजन इतिहास के पन्नों में धरोहर लोको के रूप में रेलवे के शुरूआती दिनों की याद दिलाएगा. उन्होंने कहा कि यह वाष्प इंजन हमारी नई पीढ़ी को नैरोगेज लोको रेल इंजन की कार्य प्रणाली एवं दक्षता का स्मरण कराएगी. इसके साथ ही इस ऐतिहासिक धरोहर के प्रति आम जनता की जिज्ञासा बढ़ेगी.
महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष स्थापित टीबी-6 नैरोगेज वाष्प इंजन मेसर्स डब्लू. जी. वैगनल स्टेनफोर्ड, इंग्लैंड द्वारा सन 1940 में निर्मित किया गया था. यह इंजन बरेली के पास सी.बी. गंज के स्लीपर ट्राली यार्ड, स्लीपर सीजनिंग केंद्र में कार्यरत था. इस इंजन से 24 अप्रैल, 1990 को अंतिम कार्य लिया गया था. इसकी दो टन कोयला एवं आठ सौ गैलन पानी वहन करने की क्षमता है.
महाप्रबंधक की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न
गोरखपुर ब्यूरो : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल की अध्यक्षता में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक हाल ही में महाप्रबंधक सभाकक्ष, गोरखपुर में संपन्न हुई. बैठक में अपर महाप्रबंधक एस. एल. वर्मा, मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य इंजीनियर पी. डी. शर्मा, मुख्य कार्मिक अधिकारी एल. बी. राय, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य कार्यालय-लेखा परीक्षा, रेल दावा अधिकरण, सीमा शुल्क निवारक मंडल, केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर, राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, वायु सेना, जीआरडी, रक्षा पेंशन भुगतान कार्यालय, राष्ट्रीय कैडेट कोर, केंद्रीय विद्यालय, पोस्ट मास्टर जनरल कार्यालय, बेतार अनुश्रवण केंद्र, कर्मचारी भविष्य निधि, खादी एवं ग्राम उद्योग उपक्रम, इंडियन आयल कारपोरेशन, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, भारतीय खाद्य निगम, भारतीय जीवन बीमा निगम, पावर ग्रिड कारपोरेशन, राष्ट्रीय लघु उद्योग कारपोरेशन, राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, नेहरू युवा केंद्र, रेडियो सोनाडे, राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान, भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण एवं आकाशवाणी आदि के कार्यालय प्रधान/प्रतिनिधि उपस्थित थे.
बैठक को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक राजीव अग्रवाल ने कहा कि गोरखपुर नगर पूर्णतः हिंदी भाषी क्षेत्र में स्थित है. यहां पर हिंदी में कार्य करना न केवल संवैधानिक बाध्यता है, बल्कि हम सभी का नैतिक दायित्व भी है. आज कम्प्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नई-नई तकनीकें विकसित हो रही हैं. सोशल नेटवर्किंग सहित इंटरनेट तथा मोबाइल पर हिंदी का प्रयोग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि मारीशस में 18 से 20 अगस्त, 2018 तक सम्पन्न 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन में यह बात सामने आई कि हिंदी वैश्विक स्तर पर काफी तेजी से अपनी पहचान स्थापित कर रही है. इसका श्रेय तकनीक को ही जाता है.
उन्होंने कहा कि नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्यों में आपसी संवाद स्थापित करने के लिए ह्वाटसएप ग्रुप बनाया गया है. इस ग्रुप से जुड़े सभी सदस्यों को अपने कार्यालय की राजभाषा गतिविधियों को शेयर करना चाहिए, ताकि अन्य सदस्यों को इसकी जानकारी मिल सके. बैठक में 51 सदस्य कार्यालयों में से मात्र 30 कार्यालयों से प्राप्त रिपोर्टो की समीक्षा की जा रही है. महाप्रबंधक ने कहा कि सभी 51 सदस्य कार्यालय अपनी त्रैमासिक रिपोर्ट नियमित रूप से समिति सचिवालय को भेजें. इसके लिए समिति सचिवालय द्वारा उनको ई-मेल, ह्वाट्सअप जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करा दी गई हैं. उन्होंने कहा कि सरल और सहज हिंदी का प्रयोग जहां हिंदी के प्रचार-प्रसार में सहायक होगा, वहीं शासन को जनता से जोड़ने का सशक्त माध्यम भी बनेगा. हम सबका दायित्व है कि शासकीय कार्यों में सरल एवं सहज हिंदी का प्रयोग करें. यदि उच्चाधिकारी स्वयं हिंदी में काम करेंगें, तो निश्चित तौर पर अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी भी प्रेरित होकर स्वतः हिंदी में काम करेंगे.
मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य इंजीनियर पी. डी. शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस बैठक में हम गोरखपुर नगर स्थित केंद्र सरकार के सभी कार्यालयों, उपक्रमों तथा निगमों में जून 2018 को समाप्त छमाही अवधि की रिपोर्ट पर राजभाषा हिंदी के प्रयोग-प्रसार की स्थिति की समक्षा कर रहे हैं. इस बैठक का उद्देश्य भारत सरकार के कार्यालयों में राजभाषा के प्रयोग-प्रसार की समीक्षा कर इसे बढ़ावा देने के लिए प्रयास करना है. इस समिति की पिछली बैठक के बाद सदस्य कार्यालयों की राजभाषा प्रगति रिपोर्ट में सुधार देखने का मिला है. रिपोर्ट भेजने के मामले में हमारे सदस्य कार्यालयों में जागरूकता बढ़ी है.
उन्होंने कहा कि अब नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की सभी सूचनाएं ह्वाट्सएप, मोबाइल एवं ई-मेल के माध्यम से प्राप्त रिपोर्टों की संख्या में वृद्धि हुई है. पिछली बैठक में लिए गए लगभग सभी निर्णयों पर कार्यवाही की गई है और इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. अब नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की प्रत्येक बैठक में किसी एक सदस्य कार्यालय द्वारा अपने यहां के कार्यकलाप से अन्य सदस्यों को अवगत कराया जा रहा है. पिछली बैठक में राष्ट्रीय इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाइलेट) द्वारा प्रस्तुति दी गई थी. इस बार पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया की प्रतिनिधि सुश्री मिताली सामन्त द्वारा प्रस्तुति दी गई.
बैठक में पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से पावर ग्रिड के कार्यकलापों के विवरण की प्रस्तुति की गई. बैठक के अंत में ध्रुव कुमार श्रीवास्तव, सदस्य सचिव/नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं राजभाषा अधिकारी ने बैठक का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया.