बच्चों का पालन-पोषण करना सभी नागरिकों का दायित्व है -अशोक कुमार सिंह
’बच्चों के प्रति हमारे मौलिक कर्तव्य: समस्याएं एवं निराकरण’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
गोरखपुर ब्यूरो : पूर्वोत्तर रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल, जोनल प्रशिक्षण केंद्र, गोरखपुर में ’बच्चों के प्रति हमारे मौलिक कर्तव्य, उनकी समस्याएं एवं उनके निराकरण’ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन बुधवार, 28 मार्च को किया गया. संगोष्ठी का उद्घाटन अतिरिक्त मुख्य न्याययिक दंडाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी एवं जवान काफी संख्या में उपस्थित थे.
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए अतिरिक्त मुख्य न्याययिक दंडाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 51/ए में दिए गए मौलिक कर्तव्यों के अधीन बच्चों के पालन पोषण की समुचित व्यवस्था करना सभी नागरिकों का नैतिक दायित्व है. उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन एवं गाड़ियों में भूले-भटके बच्चों को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा उनकी यथोचित मदद कर उन्हें उनके परिजनों तक पहुंचाना उनका नैतिक दायित्व है. इस दिशा में रेलवे सुरक्षा बल के जवान यह पुनीत कर्तव्य बखूबी निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आवश्यकता इस बात है कि इसमें और तेजी लाई जाए, ताकि कोई भी बच्चा अपने परिजनों से बिछड़कर न रह जाए.
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता संजय कुमार तिवारी, प्रबंधक, रेलवे चिल्ड्रेन इंडिया, नई दिल्ली ने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को भूल-भटके बच्चों की मदद करने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी तथा जवानों को इस कार्य हेतु प्रेरित किया. अमर पाल जोशिया, प्रधानाचार्य, रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र, गोरखपुर ने संगोष्ठी में उपस्थित अतिथियों एवं रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों एवं जवानों का स्वागत किया. राकेश शुक्ला, प्रधानाध्यापक, रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र, गोरखपुर ने संगोष्ठी का संचालन किया.