“इम्प्रूवमेंट प्लान फॉर लेवल क्रासिंग सेफ्टी एंड ऑपरेशन इन इज्जतनगर डिवीजन”

गोरखपुर ब्यूरो: महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने गोरखपुर में 22 अप्रैल, 2025 को आयोजित एक बैठक के दौरान “इम्प्रूवमेंट प्लान फॉर लेवल क्रासिंग सेफ्टी एंड ऑपरेशन इन इज्जतनगर डिवीजन” पर तैयार रिपोर्ट का विमोचन किया। इस अवसर पर एजीएम सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
इस रिपोर्ट में समपारों पर होने वाली विफलताओं को इंगित किया गया है, जिसमें प्रमुख रूप से मानवीय त्रुटि, उपकरणों की विफलता तथा सड़क उपभोक्ताओं की लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं पर प्रकाश डाला गया है। इसमें दुर्घटनाओं को समाप्त करने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं, जिसमें जनजागरूकता अभियान चलाना तथा उच्च यातायात वाले समपारों पर सीसीटीवी लगाया जाना सम्मिलित है।
समपारों पर होने वाली दुर्घटनाओं के मूल कारणों की समीक्षा कर उनके उपाय सुझाए गए हैं। समपारों पर लगे स्टेशन से कनेक्ट फोन को अपग्रेड करने तथा मानव विफलता के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कर्मचारियों का आवधिक प्रशिक्षण कराया जाएगा। पर्यवेक्षकों द्वारा संरक्षा कर्मचारियों की काउंसलिंग की जाए तथा रक्षक डिवाइस के माध्यम से आ रही ट्रेनों के बारे में गेटमैन को सर्तक कराना आदि सम्मिलित है।
इसके अलावा समपारों पर उपकरणों की विफलता के लिए उपकरणों का आवधिक निरीक्षण किया जाए तथा पुराने उपकरणों को समय से बदला जाए। उपकरणों के स्पेयर पार्ट हर समय तैयार रखे जाएं। इसके अतिरिक्त रिपोर्ट में संरक्षा सुदृढ़ बनाने के लिए शार्ट टर्म, मीडियम टर्म तथा लॉग टर्म रोड मैप तैयार किया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे के 10 स्टेशनों पर 23 लिफ्ट, 18 स्टेशनों पर एफओबी और 19 स्टेशनों पर 21 हाई-लेवल प्लेटफॉर्म का कार्य पूरा
यात्री प्रधान पूर्वोत्तर रेलवे अपने उपभोक्ताओं को उन्नत यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सतत प्रयत्नशील है। पूर्वोत्तर रेलवे पर यात्री सुविधाओं के विकास एवं विस्तार के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ एवं सुविकसित किया जा रहा है। वित्त वर्ष 2024-25 में यात्रियों के प्लेटफॉर्मों पर संरक्षित एवं सुविधापूर्वक आवागमन हेतु फुट ओवर ब्रिज (एफओबी), लिफ्ट एवं उच्चतल के प्लेटफॉर्म का निर्माण एवं विस्तार का कार्य पूर्ण कर, यात्रियों के लिए खोल दिया गया है।
वित्त वर्ष 2024-25 में पूर्वोत्तर रेलवे के 10 स्टेशनों पर 23 लिफ्ट लगाई गई हैं। इसके अतिरिक्त 18 स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) तथा 19 स्टेशनों पर 21 उच्च-तल के प्लेटफॉर्म (नया/विस्तार) का कार्य पूर्ण किया गया।
यात्री सुविधा हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के 10 स्टेशनों-इज्जतनगर पर 3, बरेली सिटी पर 2, गोमती नगर पर 4, सिद्धार्थ नगर पर 2, बनारस पर 3, वाराणसी सिटी पर 2, मैरवा पर 2, बलिया पर 2, सुरेमनपुर पर 2 तथा प्रयागराज रामबाग पर 1–लिफ्ट लगाई गई है।
वित्त वर्ष 2024-25 में पूर्वोत्तर रेलवे के 18 स्टेशनों—गाजीपुर घाट, खुरहट, आजमगढ़, खोरासन रोड, मकरन्दपुर, दीदारगंज, बितरोई, किच्छा, घुघुली, प्रयागराज रामबाग, झूसी, गोंडा कचहरी, करनैलगंज, कस्तूरी, कठोला, मैजापुर, पटियाली एवं कप्तानगंज पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण किया गया है। यात्रियों के सुगम आवागमन हेतु 19 स्टेशनों—प्रयागराज रामबाग (2 प्लेटफॉर्म), शहबाजकुली, बेलथरा रोड, लालकुआँ, रामनगर, किच्छा, बहेड़ी, बरेली सिटी, उझानी, बदायूँ, चौबेपुर, काशीपुर, बिलासपुर रोड, गुरसहायगंज, कन्नौज, बाज़पुर, घाघरा घाट, जरवल रोड एवं सरयू (2 प्लेटफॉर्म) पर 19 उच्च-तल के प्लेटफॉर्म (नया/विस्तार) का कार्य पूर्ण किया गया।

इन फुट ओवर ब्रिज के माध्यम से यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने-जाने में सहूलियत हो रही है, साथ ही संरक्षा को बढ़ावा मिल रहा है। स्टेशनों पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट की सुविधा उपलब्ध होने से यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने-जाने में सुविधा होती है, साथ ही यात्री अपना सामान लेकर एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आसानी से आ-जा सकते हैं। उच्चतल प्लेटफॉर्मों से ट्रेनों में चढ़ना/उतरना सुविधाजनक हो गया है।