स्क्रैप बिक्री से उत्तर मध्य रेलवे ने कमाए ₹255.34 करोड़
प्रयागराज ब्यूरो: उत्तर मध्य रेलवे प्रशासन ने जीरो स्क्रैप मिशन के तहत 29 फरवरी 2024 तक कबाड़ से कुल ₹255.34 करोड़ का अर्जन कर लिया है। पिछले वर्ष इसी अवधि में कुल ₹243.67 करोड़ की बिक्री की तुलना में 4.78% अधिक है।
उत्तर मध्य रेलवे के तीनों मंडलों एवं कारखानों में पड़े अनुपयोगी कबाड़ को एकत्र करके उसकी बिक्री का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस अभियान से कार्य स्थल एवं पर्यावरण को साफ सुथरा रखने में मदद मिल रही है। इस अभियान से उत्तर मध्य रेलवे ₹290 करोड़ के लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है।
North Central Railway earned ₹255.34 crore by selling scrap
North Central Railway (#NCR) earned a total of ₹255.34 crore from scrap till 29 February 2024 under ‘Zero Scrap Mission’.
This year sale is 4.78% higher than the total sales of ₹243.67 crore in the same period last year.
The work of mobilising and selling the unusable #scrap lying in all three divisions and workshops of NCR is being done at a rapid pace.
This campaign is helping in keeping the place and environment clean. With these efforts, #NCRailway is on track to achieve the target of ₹290 crore.