February 23, 2023

पूर्वोत्तर रेलवे सहित उत्तर प्रदेश की सभी ब्राड गेज रेल लाइनों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण

इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री ने की रेलवे की सराहना

गोरखपुर ब्यूरो: भारतीय रेल की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए मिशन शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के सुभागपुर-पचपेड़वा बड़ी लाइन खंड का विद्युतीकरण पूरा हो जाने के साथ पूर्वोत्तर रेलवे सहित उत्तर प्रदेश में बड़ी लाइन रेल नेटवर्क शत-प्रतिशत विद्युतीकृत हो गया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रेलवे की सराहना की है।

पूर्वोत्तर रेलवे ऊर्जा बचत, पर्यावरण संरक्षण एवं रेल खंडों के विद्युतीकरण में निरंतर उपलब्धियां अर्जित कर रहा है। लखनऊ मंडल के सुभागपुर- पचपेड़वा खंड के विद्युतीकरण का कार्य 20 फरवरी, 2023 को पूरा होने के साथ ही वर्तमान में लखनऊ मंडल पर 828.54 रूट किमी, वाराणसी मंडल पर 1262.28 रूट किमी तथा इज्जतनगर मंडल पर 940.41 रूट किमी सहित कुल 3031.23 रूट किमी रेल खंड विद्युतीकृत हो गया है। पूर्वोत्तर रेलवे पर बड़ी लाइन के सभी ऑपरेशनल रेल खंडों के विद्युतीकरण का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया गया।

लखनऊ मंडल पर वर्ष 2002-03 में मानक नगर-लखनऊ-मल्हौर (सिंगल लाइन), वर्ष 2014-15 में बाराबंकी-गोंडा (डबल लाइन), वर्ष 2015-16 में गोरखपुर कैंट-डोमिनगढ़ (डबल लाइन), बस्ती-गोंडा (डबल लाइन), वर्ष 2016-17 में बस्ती-डोमिनगढ़ (डबल लाइन), बुढ़वल-सीतापुर सिटी (सिंगल लाइन), वर्ष 2018-19 में ब्लाॅक हट ए-डालीगंज (डबल लाइन), वर्ष 2019-20 में अयोध्या-मनकापुर (सिंगल लाइन), डालीगंज- सीतापुर (सिंगल लाइन), वर्ष 2020-21 में गोंडा- सुभागपुर (सिंगल लाइन), सीतापुर-लखीमपुर (सिंगल लाइन), वर्ष 2021-22 में गोरखपुर- आनन्दनगर-नौतनवा (सिंगल लाइन), सीतापुर- परसेंडी (डबल लाइन), लखीमपुर-बाकेगंज (सिंगल लाइन), गोंडा-बहराइच (सिंगल लाइन), आनंदनगर -शोहरतगढ़ (सिंगल लाइन), वर्ष 2022-23 में परसेंडी-बिसवां-सरैयां (डबल लाइन), बाकेगंज- मैलानी (सिंगल लाइन) तथा शोहरतगढ़- पचपेड़वा-सुभागपुर (सिंगल लाइन) रेल खंडों का विद्युतीकरण पूरा हुआ।

वाराणसी मंडल पर वर्ष 2012-13 में गोल्डेनगंज- छपरा, छपरा खंड (डबल लाइन), वर्ष 2014-15 में छपरा-सीवान (डबल लाइन), सीवान-थावे (सिंगल लाइन) एवं सीवान-भटनी (डबल लाइन), वर्ष 2015-16 में भटनी-गोरखपुर कैंट (डबल लाइन), वर्ष 2017-18 में बलिया-औड़िहार (सिंगल लाइन), औड़िहार-सारनाथ (डबल लाइन) एवं गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज (सिंगल लाइन), वर्ष 2018-19 में सारनाथ-वाराणसी सिटी (डबल लाइन), वाराणसी सिटी-वाराणसी जं. (सिंगल लाइन), कप्तानगंज- वाल्मीकिनगर (सिंगल लाइन), वाराणसी सिटी-वाराणसी (दोहरी लाइन), छपरा-बलिया (सिंगल लाइन), वाराणसी-प्रयागराज (सिंगल लाइन), औड़िहार-जौनपुर (सिंगल लाइन), कप्तानगंज-जलालपुर (सिंगल लाइन), वर्ष 2019-20 में जलालपुर-थावे (सिंगल लाइन), बनारस-हरदत्तपुर-कछवा रोड (डबल लाइन), लोहता-बनारस (बाई पास), थावे-छपरा कचहरी (सिंगल लाइन), खैरा-छपरा ग्रामीण (बाई पास), वर्ष 2020-21 में कछवा रोड-ज्ञानपुर रोड (डबल लाइन), भटनी-औड़िहार (सिंगल लाइन), औड़िहार-गाजीपुर सिटी (डबल लाइन), दुरौंधा- मसरख (सिंगल लाइन), बलिया-फेफना (डबल लाइन), सलेमपुर-बरहज बाजार (सिंगल लाइन), इंदारा-फेफना (सिंगल लाइन), वर्ष 2021-22 में मऊ-आजमगढ़-शाहगंज (सिंगल लाइन), औड़िहार-ढ़ोढ़ाडीह (डबल लाइन), ज्ञानपुर रोड- हंडिया खास (डबल लाइन), बलिया-सहतवार (डबल लाइन), फेफना-करीमुद्दीनपुर (डबल लाइन), वर्ष 2022-23 में डोभी-मुफ्तीगंज (डबल लाइन), हंडिया खास-रामनाथपुर (डबल लाइन), करीमुद्दीनपुर-गाजीपुर सिटी (डबल लाइन), शाहबाजकुली-गाजीपुर सिटी (डबल लाइन), फेफना-रसड़ा (डबल लाइन), सठियांव-आजमगढ़ (डबल लाइन) हथुआ-पंचदेवरी (सिंगल लाइन), गौतमस्थान-मांझी तथा मुफ्तीगंज-जौनपुर रेल खंडों का विद्युतीकरण पूरा हुआ।

इज्जतनगर मंडल पर वर्ष 2014-15 में रावतपुर- कल्याणपुर (सिंगल लाइन), वर्ष 2019-20 में मथुरा-मेंडू (सिंगल लाइन), मेण्डू-दरयावगंज- फर्रुखाबाद (सिंगल लाइन), कल्याणपुर-कन्नौज- फर्रुखाबाद (सिंगल लाइन), वर्ष 2020-21 में बरेली सिटी-कासगंज (सिंगल लाइन), बरेली सिटी- पीलीभीत (सिंगल लाइन), मंधना-ब्रह्मावर्त (सिंगल लाइन), पीलीभीत-टनकपुर (सिंगल लाइन), वर्ष 2021-22 में शाहजहांपुर-पीलीभीत (सिंगल लाइन), लालकुआं-भोजीपुरा (सिंगल लाइन), वर्ष 2022-23 में रामपुर-लालकुआं-काठगोदाम (सिंगल लाइन), लालकुआं-काशीपुर (सिंगल लाइन) तथा मुरादाबाद-रामनगर (सिंगल लाइन) रेल खंडों का विद्युतीकरण पूरा किया गया।