February 9, 2023

कौशल विकास योजना: “हर युवा को कुशल बनाना, देश को है आगे बढ़ाना”

गोरखपुर ब्यूरो: युवाओं को रचनात्मक रूप से सशक्त बनाने हेतु रेल मंत्रालय द्वारा रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के प्रशिक्षण संस्थानों में उद्योग से सम्बन्धित कौशल विकास हेतु युवाओं को प्रारम्भिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य “युवा को कुशल बनाना, देश को है आगे बढ़ाना।”

इसके अंतर्गत हाई स्कूल उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष तक के युवक/युवतियों के लिए तीन सप्ताह (लगभग 100 घंटे) की लघु अवधि हेतु इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मशीनिस्ट एवं फिटर से संबंधित बुनियादी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है। प्रशिक्षणार्थी निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण को प्राप्त करके उद्योगों में रोजगार के अवसर प्राप्त करेंगे जिससे वह स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनेंगे।

रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत अप्रैल से दिसंबर, 2022 तक कारखाना प्रशिक्षण केंद्र, यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर द्वारा वेल्डर ट्रेड के 8 बैचों में 37 अभ्यर्थियों को, मशीनिस्ट के 5 बैचों में 41 अभ्यर्थियों को एवं फिटर के 4 बैचों में 48 अभ्यर्थियों सहित कुल 17 बैचों में 126 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया गया।

विद्युत प्रशिक्षण केन्द्र, गोरखपुर द्वारा इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के 8 बैचों में 52 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार मंडल प्रशिक्षण केंद्र, कैरेज एंड वैगन, लखनऊ द्वारा 9 बैचों में फीटर ट्रेड के 71 एवं मशीनिस्ट ट्रेड के 43 अभ्यर्थियों सहित कुल 114 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया गया।

बेसिक प्रशिक्षण केंद्र, यांत्रिक कारखाना, इज्जतनगर द्वारा 9 बैचों में वेल्डर ट्रेड के 135 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रकार इस वित्त वर्ष में दिसंबर तक पूर्वोत्तर रेलवे पर कुल 427 अभ्यर्थियों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित किया गया।

रेल कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं का कौशल (स्किल) बढे़गा एवं उन्हें स्वरोजगार के साधन प्राप्त करने में आसानी होगी। रेल कौशल विकास योजना में युवा अपनी पसंद के ट्रेड जैसे इलेक्ट्रीशियन, फिटर, मशीनिस्ट एवं वेल्डर आदि में से किसी एक का चयन कर उस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।

प्रशिक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी के वेब पेज पर उपलब्ध है।