उत्तर मध्य रेलवे ने किया स्क्रैप विक्रय से 6.65% अधिक अर्जन
नवंबर 2022 में स्क्रैप विक्रय से किये 13.46 करोड़ रुपये अर्जित
प्रयागराज ब्यूरो: उत्तर मध्य रेलवे से स्क्रैप को हटाने और उससे आम अर्जित करने के एक प्रमुख अभियान में, नवंबर 2022 के महीने में 13.46 करोड़ रुपये की स्क्रैप सामग्री बेची गई है, जो कि पिछले साल के इसी महीने यानि नवंबर 2021 की बिक्री से 6.65% अधिक है, जो 12.62 करोड़ रुपये था।
दिनांक 30.11.2022 तक संचयी स्क्रैप बिक्री 157.02 करोड़ रुपये है, जो कि पिछले वर्ष के इसी महीने की संचयी बिक्री से 20.40% अधिक है, जो 130.42 करोड़ रुपये था। यह अर्जन आनुपातिक लक्ष्य 123.33 करोड़ रुपये के मुकाबले 27.32% अधिक है।