November 2, 2022

पूर्वोत्तर रेलवे: फायर एंड स्मोक डिटेक्टशन सिस्टम लगाकर यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास

फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सेंसर्स, सप्रेशन आउटलेट, पीएलसी पैसेंजर अलार्म बजर आदि कोचों में आग लगने से पहले यात्रियों को सतर्क करने के साथ ही आग बुझाने का कार्य भी करते हैं!

गोरखपुर ब्यूरो: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करने हेतु निरंतर नित नये उपाय किए जा रहे हैं। इसी क्रम में यात्रिक कारखाना, गोरखपुर में एलएचबी कोचों में फायर एंड स्मोक डिटेक्शन एवं सप्रेशन सिस्टम का प्रावधान किया जा रहा है।

यांत्रिक कारखाना, गोरखपुर रेलवे कोचों को आग से बचाव के साथ-साथ यात्री संरक्षा, सुरक्षा सुदृढ़ करने के उद्देश्य से फायर एंड स्मोक डिटेक्शन एवं सप्रेशन सिस्टम का प्रावधान एलएचबी कोच पैंट्रीकार एवं पावर कार में कर रहा है।

इस सिस्टम के अंतर्गत एस्पीरेशन टाइप फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सेंसर्स, सप्रेशन आउटलेट, पीएलसी पैसेंजर अलार्म बजर आदि कोचों में लगाए जाते हैं, जो आग लगने से पहले यात्रियों को सतर्क करते हैं। इसके साथ ही आग बुझाने का कार्य भी करते हैं।

इस फायर एंड स्मोक डिटेक्शन एवं सप्रेशन सिस्टम का प्रावधान कुल 57 एलएचबी पावर कारों एवं पैंट्रीकारों में किया जाना है तथा 267 एलएचबी कोचों में किया जाना है, जिनमें अब तक दो कोचों में यह सिस्टम लगाया जा चुका है एवं शेष में लगाने का कार्य प्रगति पर है।

इस फायर एंड स्मोक डिटेक्शन एवं सप्रेशन सिस्टम के लग जाने से यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा और सुदृढ़ हो सकेगी।

#MechanicalWorkshopGKP #GMNER #NERailway #IndianRailways