वेंडर्स को ई-ऑक्शन की जानकारी देने हेतु बैठक का आयोजन
प्रयागराज ब्यूरो/झांसी: उत्तर मध्य रेलवे, झांसी मंडल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक सभागार में प्रचार, पार्किंग, कैटरिंग एवं पार्सल लीजिंग वेंडर्स को ई-ऑक्शन की जानकारी और मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु 17 मई 2022 को एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि भारतीय रेल के वाणिज्य विभाग द्वारा ठेकों का आवंटन करने की पॉलिसी को ई-बिडिंग से ई-ऑक्शन में परिवर्तित किया जा रहा है, जो कि कस्टमर फ्रेंडली एवं आसानी से संचालित होने वाला इंटरफेस है।
इस प्रक्रिया में मंडलों के वाणिज्य विभाग द्वारा संचालित होने वाले नॉन-फेयर रेवेन्यू (एनएफआर) आय जैसे वाणिज्यिक प्रचार-प्रसार एवं यात्री सुविधाओं जैसे पार्किंग, कैटरिंग, पे-एंड-यूज तथा पार्सल लीजिंग इत्यादि के लिए ई-ऑक्शन प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। तत्पश्चात इसी प्रक्रिया को अन्य ठेकों के लिए भी लागू किया जाएगा।
इस बैठक में वेंडर्स को ई-ऑक्शन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा वेंडर्स को इस प्रक्रिया में बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देने के साथ ही वेंडर्स द्वारा रखी गई समस्याओं का समाधान किया गया।
ज्ञातव्य है कि ई-ऑक्शन के लिए सभी फर्मों को ई-ऑक्शन माड्यूल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिससे वे भारतीय रेल के किसी भी क्षेत्रीय रेल एवं किसी भी मंडल द्वारा आगामी ठेका आवंटन हेतु सभी ई-ऑक्शन प्रक्रियाओं में भाग ले सकेंगे।
उक्त प्रक्रिया को आसानी से बिना किसी समस्या के पूरा करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों द्वारा मंडल रेल प्रबंधक (वाणिज्य) कार्यालय, झांसी में 17.05.2022 समय 10:00 से 18:00 बजे तक कैम्प का आयोजन किया गया।
इस प्रक्रिया में सभी फर्मों – वर्तमान में कार्यरत एवं नई फर्मों – को निम्नलिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने की आवश्यकता होगी –
1. नए यूजर्स को सर्वप्रथम www.ireps.gov.in पर अपनी फर्म को रजिस्टर कराना होगा, जिसके लिए यूजर का डिजिटल सिग्नेचर होना अनिवार्य है।
2. सभी फर्म, जो कि IREPS मॉड्यूल पर पहले से रजिस्टर हैं, उन्हें अपने IREPS यूजर अकाउंट पर “my profile” के ऑप्शन में जाकर “e-auction module” को ऐक्टिव करना होगा।
3. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में फर्म का चालू खाता खुलवाना होगा एवं इस अकाउंट को IREPS मॉड्यूल पर लिंक करना होगा। ज्ञात रहे कि इसके लिए केवल SBI में ही चालू खाता होना चाहिए।
4. रेलवे के कॉन्ट्रैक्ट ऑक्शन में भाग लेने के लिए One time Non refundable Registration Fee ₹10,000 + GST IREPS portal पर जमा करना होगा।
5. सभी प्रतिभागियों को ई-ऑक्शन में भाग लेने से पहले अपने बैंक खाते को “Lien Marking of Funds” पर ऑन रखना होगा।
6. सभी यूजर को पिछले तीन वित्त वर्षों का टर्नओवर दर्ज करना अनिवार्य होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/प्रथम नवीन दीक्षित तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/ द्वितीय अखिल शुक्ला तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक लखनऊ एवं झांसी ब्रांच के प्रबंधक आदि उपस्थित रहे।