March 11, 2022

रेल मंत्रालय द्वारा गठित कमेटी ने एनटीपीसी के अभ्यर्थियों की आपत्तियों का किया उचित परीक्षण

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय के केंद्रीय रोजगार सूचना संख्या 01/2019 (नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी) एवं केंद्रीय रोजगार सूचना संख्या आरआरसी – 01/2019 (लेवल-1) के अभ्यर्थियों की आपत्तियों के परीक्षण के लिए हाई पावर कमेटी (एचपीसी) का गठन किया गया था।

इस परिप्रेक्ष्य में अब यह निर्णय लिया गया है कि –

• केंद्रीय रोजगार सूचना संख्या-01/2019 (नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी) के द्वितीय चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के लिए पे-लेवल वाइज 20 गुना अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्ट किया जाएगा।

• जिन अभ्यर्थियों को पहले से अर्ह (क्वालीफाइड) घोषित किया जा चुका है, वे अर्ह रहेंगे।

• जिन अतिरिक्त अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्ट किया जा रहा है, इसकी सूचना पे-लेवल वाइज जारी की जाएगी।

• आरआरबी वाइज प्रत्येक लेवल के लिए सभी अभ्यर्थियों हेतु एक आरआरबी एक शिफ्ट में द्वितीय चरण की सीबीटी आयोजित करेगा, जिससे नार्मलाइजेशन समाप्त हो सके।

• क्षमता में कमी अथवा अन्य कारणों से जहां सिंगल शिफ्ट में परीक्षा सम्भव नहीं है, वहां परसेंटाइल आधारित नार्मलाइजेशन किया जाएगा।

• केंद्रीय रोजगार सूचना सं. आरआरसी-01/2019 (लेवल-1) की परीक्षा एक चरण में ही होगी।

• लेवल-1 के लिए सीबीटी आरआरसी वाइज होगा। परीक्षा के लिए अधिकतम क्षमता के केंद्र उपयोग में लाए जाएंगे ताकि प्रत्येक आरआरसी के लिए परीक्षा शिफ्टों की संख्या कम हो सके और परीक्षा प्रक्रिया में तेजी आ सके।

• जहां एक से अधिक शिफ्ट मे परीक्षा होगी, वहां परसेंटाइल आधारित नार्मलाइजेशन, जो कि सामान्य और समझने में आसान है, का उपयोग किया जाएगा।

• भारतीय रेल मेडिकल मैनुअल (आईआरएमएम) के अनुसार लेवल-1 के विभिन्न पदों के लिए निर्धारित चिकित्सा मानक का उपयोग किया जाएगा।

• आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोई भी उपलब्ध आय एवं सम्पत्ति प्रमाण-पत्र मान्य होंगे।

सीईएन संख्या 01/2019 (एनटीपीसी) एवं सीईएन संख्या आरआरसी-01/2019 (लेवल-1) की अनुसूची (संभावित)

• अप्रैल, 2022 के प्रथम सप्ताह तक सभी पे-लेवल के संशोधित परिणाम घोषित किए जाएंगे।

• पे-लेवल-6 के लिए द्वितीय चरण की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मई, 2022 में होगी।

• अन्य पे-लेवल के लिए द्वितीय चरण की सीबीटी उचित अंतराल के बाद होगी।

• लेवल-1 के लिए द्वितीय चरण की सीबीटी समाप्त हो जाने के कारण विशेष निर्देशों के साथ संशोधित चयन पद्धति को अपनाए जाने का निर्णय लिया गया है।

• प्रत्येक शिफ्ट की आवश्यकता में वृद्धि के साथ लेवल-1 की सीबीटी के लिए अतिरिक्त बुनियादी ढ़ांचे एवं लाॅजिस्टिक्स की आवश्यकता होगी।

• लेवल-1 के लिए सीबीटी को शीघ्र कराने हेतु परीक्षा संचालन एजेंसी (ईसीए) तत्पर रखने का प्रयास किया जाएगा।

• अतएव लेवल-1 के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा जुलाई, 2022 से कराए जाने की योजना है। PIB

#NTPC #CEN #CBT #Candidate