राजधानी ट्रेन में नंगा घूम रहा था जदयू विधायक
नीतीश कुमार के लाडले विधायक की शर्मनाक हरकत, तेजस राजधानी में अंडरवियर में घूमते दिखाई दिए गोपाल मंडल
हमेशा विवाद में रहने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लाडले और गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने एक बार फिर से शर्मनाक हरकत की है। उन्हें नई-नई चली पटना-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में केवल अंडरगारमेंट्स पहनकर कंपार्टमेंट में घूमते देखा गया है। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
ट्रेन में विधायक की इन फोटो के साथ-साथ उन पर हंगामा, मारपीट, अपशब्द बोलने और गाली-गलौज करने का आरोप भी लग रहा है। हाल के दिनों में अपनी बयानबाजी से चर्चा बटोरने वाले इस गोपाल मंडल पर आरोप है कि वह ट्रेन में अपने पद और गरिमा का उल्लंघन करते हुए सहयात्रियों को अपशब्द भी कह रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार, 2 सितंबर की रात पटना-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस के ए-1 कोच में जदयू के भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल यात्रा कर रहे थे। ट्रेन जैसे ही पटना से चली विधायक अपने कपड़े उतारकर अंडरवियर में आ गए।
इसके बाद वह इसी हाल में शौचालय की तरफ जाने लगे। इस दौरान उन्होंने अपने सारे कपड़े उतार दिए थे और केवल अंडरवियर में कंपार्टमेंट में टहलने लगे। इस पर यात्रियों ने विरोध जताया। जब यात्रियों ने मना किया तो विधायक उन पर अपना रौब झाडने लगे। देखते ही देखेते दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और झड़प होने लगी।
यात्रियों पर झाड़ने लगे विधायकी का रौब
इसके बाद विधायक गोपाल मंडल गुस्से में आ गए। उन्होंने कहा – “जानते नहीं मैं कौन हूं।” उन्होंने यात्रियों के साथ गाली-गलौज की। चलती ट्रेन में खूब हंगामा किया। धमकी दी। इस समय तक ट्रेन दिलदारनगर स्टेशन पास कर चुकी थी। विधायक अपने कुछ लोगों के साथ तेजस राजधानी एक्सप्रेस के A-1 कोच में मौजूद थे। वह सीट नम्बर 13, 14 और 15 पर यात्रा कर रहे थे। जहानाबाद के रहने वाले प्रह्लाद पासवान अपने स्वजनों के साथ उसी कोच में सवार थे। उनकी सीट नं. 22-23 थी। विधायक और प्रह्लाद दोनों का टिकट पटना जंक्शन से नई दिल्ली का था।
टीटीई ने यात्री का ही बदल दिया कोच
मौके पर पहुंचे टीटीई ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और प्रह्लाद को दूसरे कोच में बैठा दिया। यह बात प्रहलाद को अच्छी नहीं लगी कि विधायक को समझाने की बजाय उन्हें ही दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना आरपीएफ कंट्रोल दानापुर (बिहार) को दी।
ट्रेन जैसे ही रात 10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंची, जीआरपी एसआई धीरज कुमार एवं आरपीएफ एसआई कन्हैया लाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरा मामला समझा, लेकिन विधायक को पूरा कपड़ा पहनने को इन्होंने भी नहीं कहा।
अंत में किसी तरह दोनों पक्षों को संतुष्ट किया गया। इसके बाद ट्रेन को 10:22 पर आगे के लिए रवाना किया।
ऐसे तथाकथित नेताओं को नेता कहने पर भी अब शर्म आने लगी है। ऐसा क्यों होता है कि एक मामूली आदमी कथित नेता बनने के बाद कुछ इस तरह विशेष हो जाता है कि वह कुछ भी कर सकता है? प्रधानमंत्री सहित अन्य वरिष्ठ नेता ऐसे उद्दंड और बेशर्म नेताओं को कोई सीख दें तथा राजनीतिक नैतिकता और शुचिता को पुनर्स्थापित करें, वरना वह दिन अब दूर नहीं है जब जनता ऐसे लोगों को सरेआम चौराहों पर पीटने लगेगी!
सत्ता की नाव में सवार इन सभी को सबक सिखाने की जरूरत है, चाहे वह नेता हो या नौकरशाह या अन्य अमीरजादे!
— RAILWHISPERS (@Railwhispers) September 3, 2021
तुरंत इसकी जांच की जाए और 3 दिन के अंदर जुर्माना ठोका जाए!
सभी राष्ट्रीय अखबारों में भी इस खबर को देने की जरूरत है!
गंगा घाटी में ऐसे मगरमच्छ भरे पड़े हैं!@ppsharmarly@PMOIndia https://t.co/VeoLm0o92V