सुधीर चंद्र प्रसाद ने संभाला पीसीसीएम/पूर्वोत्तर रेलवे का पदभार

Gorakhpur Railway Station: representational picture

गोरखपुर ब्यूरो: सुधीर चंद्र प्रसाद ने 7 अक्टूबर, 2020 को पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया। इसके पूर्व वह मुख्य परियोजना प्रबंधक/एफओआईएस एवं प्रशासन के पद पर उत्तर रेलवे, नई दिल्ली में कार्यरत थे।
5 जनवरी, 1962 को जन्में श्री प्रसाद ने मगध विश्वविद्यालय से 1982 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की तथा वर्ष 1987 बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आए थे।
उन्होंने परिचालन एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त संरक्षा, क्रिस, काॅनकोर, निर्माण संगठन के अतिरिक्त पूर्वोत्तर रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे सहित उत्तर रेलवे के महत्वपूर्ण पदों पर अपने उत्तरदायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। श्री प्रसाद को रेल प्रबंधन एवं प्रशासन का गहन अनुभव प्राप्त है।