October 13, 2020

पूर्वोत्तर रेलवे: वाराणसी सिटी-छपरा दोहरी लाइन एवं विद्युतीकृत खंड का सीआरएस निरीक्षण

तरांव-सैदपुर भितरी रेल खंड पर एसी कर्षण लाइन फिटिंग्स, साइटिंग बोर्ड, ओवर हेड लाइन, पावर सब-स्टेशन, समपार फाटकों, करवेचर, पुल-पुलियों का निरीक्षण

औड़िहार-छपरा के मध्य दोहरीकरण एवं विद्युतीकृत खंड का कार्य पूरा होने से इसका लाभ इस खंड पर चलने वाली गाड़ियों को तेज एवं निर्बाध परिचालन के रूप में मिलेगा

गोरखपुर ब्यूरो : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाऑ के उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अंतर्गत वाराणसी सिटी-छपरा रेल खंड पर चल रही दोहरीकरण परियोजना – औड़िहार-तरांव (12 किमी.) रेल खंड – के तहत नवनिर्मित दूसरी लाइन एवं विद्युतीकृत खंड का निरीक्षण सोमवार, 12 अक्टूबर, 2020 को रेल संरक्षा आयुक्त, लखनऊ (पूर्वोत्तर परिक्षेत्र) मोहम्मद लतीफ खान ने किया।

रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा औड़िहार-तरांव के बीच दोहरीकरण एवं 25000 बोल्ट, 50 हर्ट्ज, एसी कर्षण कार्य के परिप्रेक्ष्य में विद्युत लोको चालित सीआरएस स्पेशल यान द्वारा 120 किमी. प्रति घंटा का सफल स्पीड ट्रायल किया गया।

इस निरीक्षण के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण आर. के. यादव, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर ए. के. शुक्ला, मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार, मुख्य इंजीनियर/निर्माण (मुख्यालय) संतोष बेरवा, उप मुख्य संरक्षा अधिकारी बलवीर यादव, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/टीआरडी वी. के. शर्मा एवं निर्माण संगठन सहित वाराणसी मंडल के सभी वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं पर्यवेक्षक मौजूद थे।

रेल संरक्षा आयुक्त ने निरीक्षण यान द्वारा तरांव रेलवे स्टेशन पर दोहरी लाइन पर यातायात प्रबंधन का गहन निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने 25000 बोल्ट, 50 हर्ट्ज, एसी कर्षण पावर स्टेशन सहित विद्युतीकरण कार्यों, नये भवन, यात्री सुविधाओं, प्लेटफार्म लेन्थ, पैदल उपरिगामी पुल, बीडीयू स्टेशन पैनल, सीएचसी क्रैंक हैंडल, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम, प्वाइन्ट क्रासिंग, सिगनल एवं साइटिंग बोर्ड आदि का गहन निरीक्षण किया।

उन्होंने पुश ट्राली से तरांव-सैदपुर भितरी रेल खंड पर एसी कर्षण लाइन फिटिंग्स, साइटिंग बोर्ड, ओवर हेड लाइन, पावर सब-स्टेशन, समपार फाटकों, करवेचर, पुल-पुलियों का निरीक्षण किया।

इस दौरान औड़िहार स्टेशन के दोनों ब्लाक सेक्शनों के मध्य दोहरीकृत रेल खंड पर स्टैंडर्ड मानकों के अनुसार नई लाइन फिटिंग्स और उस पर संस्थापित नये सिगनलों, टर्न आउट्स, बैलास्ट एवं पैकिंग, करवेचर पर पर्याप्त क्लीयरेंस, प्लाइंट्स एंड क्रासिंग, ओवर हेड लाइन, रेलवे ट्रैक फिटिंग्स, विद्युतीकृत कलर लाइट सिगनल, ओवर हेड लाइन फिटिंग्स, रिले रूम, वीडीयू पैनल, क्रैंक हैंडल, ब्लाक इन्स्ट्रूमेंट, ओवरलैप, सिगनल ओवरलैप, फाउलिंग मार्क, पैदल उपरिगामी पुल, नये प्लेटफार्म एवं यात्रियों की सुरक्षा/संरक्षा आदि का निरीक्षण किया गया।

उन्होंने इस खंड में स्थित सभी समपार फाटकों के बूम लाॅक को दोहरीकृत रेल खंड एवं विद्युतीकृत रेल खंड के अनुरूप हाइट गेजों के संस्थापन को सुनिष्चित किया।

इस खंड में पड़ने वाले तरांव, सैदपुर भितरी एवं औड़िहार रेलवे स्टेशनों का भी दोहरीकरण सह 25000 बोल्ट, 50 हर्ट्ज, एसी कर्षण द्वारा विद्युतीकरण मानकों के अनुरूप निरीक्षण किया गया।

ज्ञातव्य है कि औड़िहार-छपरा के मध्य चल रही दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत औड़िहार-तरांव 12 किमी. रेल खंड में नवनिर्मित दूसरी लाइन एवं विद्युतीकृत खंड का कार्य पूरा हो गया है। इसका लाभ इस खंड पर चलने वाली गाड़ियों को तेज एवं निर्बाध परिचालन के रूप में मिलेगा।

#crs #varanasi #audihar #chhapra #inspection #nerailway #ner #doubling #electrification