June 12, 2019

पीएमओ से फाइनल होकर रेलवे बोर्ड पहुंचा ‘जीएम पैनल 2019-20’

जीएम पैनल में इस बार शामिल हैं 40 वरिष्ठ रेल अधिकारियों के नाम

फिलहाल खाली हैं छह जोनल महाप्रबंधकों के पद, जल्दी पोस्टिंग की उम्मीद

अब सभी जीएम पैनल ‘वित्तवर्ष’ के बजाय ‘कैलेंडर वर्ष’ में बनाए जाएं -एसीसी

‘करप्ट एवं डेड वुड्स’ को सिस्टम से बाहर करने का कारगर मैकेनिज्म बनाया जाए

सुरेश त्रिपाठी

करीब ढ़ाई महीने के इंतजार के बाद आखिर ‘जीएम पैनल 2019-20’ पीएमओ से फाइनल होकर मंगलवार, 11 जून को (पत्र सं. 23/06.2019-ईओ/एसीसी) रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) पहुंच गया है. 20 मार्च 2019 (पत्र सं. 2019/सीआरबी/एडमिन/4(पी)1) को एसीसी के पास पहली बार भेजा गया यह जीएम पैनल कई बार वापस आया-गया. इसमें हुई देरी का कारण यह बताया गया कि इस बार कुछ नॉन-एचएजी विद्युत अधिकारियों को पैनल में शामिल किए जाने की रेलवे बोर्ड की कोशिश से डीओपीटी और एसीसी दोनों सहमत नहीं थे. बताया गया कि वैसे ही इस बार पैनल काफी बड़ा था, यदि नॉन-एचएजी अधिकारियों को भी इसमें शामिल किया जाता, तो यह पैनल और भी ज्यादा बड़ा हो जाता. आखिर में रेल मंत्रालय को डीओपीटी एवं एसीसी की बात माननी पड़ी.

‘रेल समाचार’ को अपने स्रोतों से प्राप्त ‘जीएम पैनल 2019-20’ में इस बार कुल 40 वरिष्ठ रेल अधिकारियों के नाम शामिल हैं. यह काफी बड़ा पैनल माना जा रहा है, क्योंकि इससे पहले के पैनलों में 30-35 से ज्यादा नाम शामिल नहीं होते थे. यही कारण है कि एसीसी ने इस बार स्पष्ट रूप से रेलवे बोर्ड को लिखित निर्देश दिया है कि जीएम पैनल छोटे बनाए जाएं. एसीसी ने कहा है कि जो अधिकारी पैनल वर्ष में सेवानिवृत्त होने वाले हों, और पैनल में शामिल होकर भी जीएम बनने के लिए जिनका निर्धारित कार्यकाल नहीं बच रहा हो, उन्हें अगले पैनल में शामिल नहीं किया जाना चाहिए. एसीसी के उक्त निर्देश से निश्चित रूप से छोटा जीएम पैनल बनाने में रेलवे बोर्ड को आसानी होगी और इसके चलते आगामी जीएम पैनल फाइनल होने में कम समय लगेगा. इसके अलावा एसीसी ने यह भी कहा है कि आगे से वित्तवर्ष (1 अप्रैल से 31 मार्च) के बजाय कैलेंडर वर्ष (1 जनवरी से 31 दिसंबर) के लिए जीएम पैनल बनाया जाए.

‘जीएम पैनल 2019-20’ में जिन अधिकारियों के नाम शामिल हैं, वह इस प्रकार हैं-

1. रवीन्द्र गुप्ता, आईआरएसएमई, डीआईटीएस-06.03.1984, जन्मतिथि-27.08.1962, ओपन लाइन एवं नॉन-ओपन लाइन दोनों के लिए फिट.

2. राजीव कुमार व्यास, आईआरएसएस, डीआईटीएस-23.03.1984, जन्मतिथि-15.07.1961, सिर्फ नॉन-ओपन लाइन के लिए फिट.

3. अनिल कुमार कठपाल, आईआरएसएमई, डीआईटीएस-02.04.1984, जन्मतिथि-18.03.1961, ओपन लाइन एवं नॉन-ओपन लाइन दोनों के लिए फिट.

4. जी. बनर्जी, आईआरएसईई, डीआईटीएस-03.05.1984, जन्मतिथि-20.06.1961, ओपन लाइन एवं नॉन-ओपन लाइन दोनों के लिए फिट.

5. जॉन थॉमस, आईआरएसईई, डीआईटीएस-07.05.1984, जन्मतिथि-28.01.1962, ओपन लाइन एवं नॉन-ओपन लाइन दोनों के लिए फिट.

6. वी. एम. श्रीवास्तव, आईआरएसएसई, डीआईटीएस-08.05.1984, जन्मतिथि-04.03.1962, सिर्फ नॉन-ओपन लाइन के लिए फिट.

7. संजीव मित्तल, आईआरएसई, डीआईटीएस-22.06.1984, जन्मतिथि-13.03.1962, ओपन लाइन एवं नॉन-ओपन लाइन दोनों के लिए फिट.

8. आनंद प्रकाश, आईआरएसई, डीआईटीएस-21.06.1984, जन्मतिथि-19.08.1961, ओपन लाइन एवं नॉन-ओपन लाइन दोनों के लिए फिट.

9. संतोष कुमार अग्रवाल, आईआरएसई, डीआईटीएस-05.06.1984, जन्मतिथि-10.06.1961, ओपन लाइन एवं नॉन-ओपन लाइन दोनों के लिए फिट.

10. यू.एस.एस.यादव, आईआरएसई, डीआईटीएस-22.06.1984, जन्मतिथि-08.05.1961, ओपन लाइन एवं नॉन-ओपन लाइन दोनों के लिए फिट.

11. वाई. पी. सिंह, आईआरएसएसई, डीआईटीएस-09.11.1984, जन्मतिथि-10.03.1962, ओपन सिर्फ नॉन-ओपन लाइन के लिए फिट.

12. एस.पी.एस.चौहान, आईआरएसएसई, डीआईटीएस-…………., जन्मतिथि-18.02.1962, सिर्फ नॉन-ओपन लाइन के लिए फिट.

13. एस. के. गोयल, आईआरएसएसई, डीआईटीएस-09.04.1984, जन्मतिथि-12.12.1961, केवल नॉन-ओपन लाइन के लिए फिट.

14. शैलेन्द्र कुमार सिंह, आईआरएसईई, डीआईटीएस-17.12.1984, जन्मतिथि-15.09.1961, ओपन लाइन एवं नॉन-ओपन लाइन दोनों के लिए फिट.

15. एस. स्वरूप, आईआरएसईई, डीआईटीएस-28.06.1984, जन्मतिथि-10.06.1961, केवल नॉन-ओपन लाइन के लिए फिट.

16. आनंद एस. खाती, आईआरपीएस, डीआईटीएस-05.02.1985, जन्मतिथि-01.04.1961, सिर्फ नॉन-ओपन लाइन के लिए फिट.

17. मनोज जोशी, आईआरएसएमई, डीआईटीएस-30.04.1985, जन्मतिथि-12.05.1962, ओपन लाइन एवं नॉन-ओपन लाइन दोनों के लिए फिट.

18. आशुतोष गांगल, आईआरएसएमई, डीआईटीएस-25.04.1985, जन्मतिथि-10.03.1963, ओपन लाइन एवं नॉन-ओपन लाइन दोनों के लिए फिट.

19. शुभ्रांशु, आईआरएसएमई, डीआईटीएस-24.04.1985, जन्मतिथि-30.08.1963, ओपन लाइन एवं नॉन-ओपन लाइन दोनों के लिए फिट.

20. अनुज प्रकाश, आईआरएसएमई, डीआईटीएस-27.04.1985, जन्मतिथि-19.10.1962, ओपन लाइन एवं नॉन-ओपन लाइन दोनों के लिए फिट.

21. सुनील बाजपेई, आईआरएसएमई, डीआईटीएस-27.04.1985, जन्मतिथि-17.12.1961, ओपन लाइन एवं नॉन-ओपन लाइन दोनों के लिए फिट.

22. ए. के. पांडेय, आईआरएसएस, डीआईटीएस-04.06.1985, जन्मतिथि-16.04.1961, सिर्फ नॉन-ओपन लाइन के लिए फिट.

23. आलोक कंसल, आईआरएसई, डीआईटीएस-10.06.1985, जन्मतिथि-11.01.1962, ओपन लाइन एवं नॉन-ओपन लाइन दोनों के लिए फिट.

24. संजय रस्तोगी, आईआरएसई, डीआईटीएस-27.06.1985, जन्मतिथि-03.06.1961, केवल नॉन-ओपन लाइन के लिए फिट.

25. ओम प्रकाश सिंह, आईआरएसई, डीआईटीएस-31.10.1985, जन्मतिथि-01.06.1962, ओपन लाइन एवं नॉन-ओपन लाइन दोनों के लिए फिट.

26. के. शुनमुगराज, आईआरएसएस, डीआईटीएस-12.02.1986, जन्मतिथि-25.03.1961, सिर्फ नॉन-ओपन लाइन के लिए फिट.

27. राम लाल, आईआरएसएस, डीआईटीएस-28.08.1985, जन्मतिथि-20.04.1961, केवल नॉन-ओपन लाइन के लिए फिट.

28. आदित्य शर्मा, आईआरएसएस, डीआईटीएस-14.05.1985, जन्मतिथि-18.03.1961, सिर्फ नॉन-ओपन लाइन के लिए फिट.

29. राजेश अर्गल, आईआरएसई, डीआईटीएस-07.08.1985, जन्मतिथि-04.07.1962, ओपन लाइन एवं नॉन-ओपन लाइन दोनों के लिए फिट.

30. संजय कुमार मोहंती, आईआरटीएस, डीआईटीएस-16.12.1985, जन्मतिथि-24.12.1962, ओपन लाइन एवं नॉन-ओपन लाइन दोनों के लिए फिट.

31. मुकेश निगम, आईआरटीएस, डीआईटीएस-26.08.1985, जन्मतिथि-27.07.1961, ओपन लाइन एवं नॉन-ओपन लाइन दोनों के लिए फिट.

32. संजय सिंह गहलोत, आईआरटीएस, डीआईटीएस-16.12.1985, जन्मतिथि-26.10.1961, ओपन लाइन एवं नॉन-ओपन लाइन दोनों के लिए फिट.

33. नरेश सलेचा, आईआरएएस, डीआईटीएस-03.02.1986, जन्मतिथि-15.09.1961, ओपन लाइन एवं नॉन-ओपन लाइन दोनों के लिए फिट.

34. एन. पी. पांडेय, आईआरएएस, डीआईटीएस-03.02.1986, जन्मतिथि-25.06.1961, सिर्फ नॉन-ओपन लाइन के लिए फिट.

35. अरुण अरोरा, आईआरएसएमई, डीआईटीएस-31.03.1986, जन्मतिथि-24.04.1963, ओपन लाइन एवं नॉन-ओपन लाइन दोनों के लिए फिट.

36. ए. के. अगरवाल, आईआरएसएमई, डीआईटीएस-31.03.1986, जन्मतिथि-15.05.1963, ओपन लाइन एवं नॉन-ओपन लाइन दोनों के लिए फिट.

37. सुशांत कुमार मिश्रा, आईआरटीएस, डीआईटीएस-19.05.1986, जन्मतिथि-19.06.1961, ओपन लाइन एवं नॉन-ओपन लाइन दोनों के लिए फिट.

38. रीना रंजन, आईआरएएस, डीआईटीएस-19.05.1986, जन्मतिथि-15.10.1961, केवल नॉन-ओपन लाइन के लिए फिट.

39. अनुराधा मुखेड़कर, आईआरएएस, डीआईटीएस-16.12.1985, जन्मतिथि-16.08.1961, ओपन लाइन एवं नॉन-ओपन लाइन दोनों के लिए फिट.

40. कैलाश सी. स्वामी, आईआरएसई, डीआईटीएस-16.06.1986, जन्मतिथि-10.03.1961, सिर्फ नॉन-ओपन लाइन के लिए फिट.

इसके अलावा एसीसी ने दो नॉन-एम्पनेल्मेंट जीएम की भी संस्तुति की है.

1. ए. ए. फड़के, आईआरएसईई, जन्मतिथि-15.06.1961.

2. एस. एन. जैसवाल, आईआरएसएमई, जन्मतिथि-20.02.1962.

एसीसी ने आगे से सभी जीएम पैनल कैलेंडर वर्ष में बनाने के लिए डीओपीटी के निर्देश का कड़ाई से पालन को कहा है. अब जीएम पैनल फाइनल होकर आ जाने से उम्मीद है कि खाली पड़ी जीएम की पोस्टों पर जल्दी ही पोस्टिंग भी हो जाएगी. फिलहाल रेल व्हील फैक्ट्री, बंगलौर, आरसीएफ, कपुरथला, दक्षिण रेलवे, चेन्नई, पूर्व रेलवे, कोलकाता और मेंबर ट्रैक्शन, रेलवे बोर्ड की छह पोस्टें खाली हैं. जबकि इसी 30 जून को मेंबर ट्रैफिक के रिटायर होने से दक्षिण पूर्व रेलवे, कोलकाता की एक जीएम पोस्ट और खाली हो रही है.

जीएम पैनल में ‘जोरू के गुलाम’ आलोक कंसल जैसे कुछ अधिकारियों के नाम देखने के बाद कुछ जानकारों ने ‘रेल समाचार’ से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब ऐसे ‘बेहया’ और निहायत गैरजिम्मेदार अधिकारी सिर्फ अपनी ‘एज-प्रोफाइल तथा एसीआर’ की बदौलत जीएम और बोर्ड मेंबर बन रहे हैं, जो कि कथित रूप से काफी हद तक भ्रष्ट भी हैं, तब रेलवे की हो रही दुर्गति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है. उनका यह भी कहना है कि यदि केंद्र सरकार वास्तव में रेलवे की व्यवस्था सुधारने के प्रति गंभीर है, तो उसे ऐसे कदाचारी लोगों को सिस्टम से बाहर करने का कोई कारगर मैकेनिज्म बनना चाहिए, जिससे ऐसे ‘डेड वुड्स’ को शीर्ष पदों पर पहुंचने से रोका जा सके.