प्रधानमंत्री करेंगे एमसीएफ के विस्तारीकरण का उदघाटन
900वें कोच और हमसफर ट्रेन को करेंगे राष्ट्र को समर्पित
रायबरेली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार, 16 दिसंबर को लालगंज, रायबरेली, उत्तर प्रदेश स्थित मॉडर्न कोच फैक्ट्री(एमसीएफ) का दौरा करेंगे. इस मौके पर वह एमसीएफ में 2000 कोचों की उत्पादन क्षमता के विस्तारीकरण का उदघाटन करेंगे. इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान एमसीएफ में उत्पादित 900वें कोच सहित हमसफर ट्रेन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. महाप्रबंधक/एमसीएफ सुनीत शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रधानमंत्री के स्वागत और सुरक्षा की जोरदार तैयारियां की गई हैं.
प्रधानमंत्री के इस महत्वपूर्ण दौरे के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए मेंबर रोलिंग स्टॉक, रेलवे बोर्ड राजेश अग्रवाल ने गत सप्ताह एमसीएफ का दौरा किया था. इसके अलावा उ.प्र.सरकार में ग्राम-विकास राज्यमंत्री महेंद्र सिंह, एमएलसी दिनेश सिंह, विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, जिलाधिकारी, रायबरेली संजय खत्री, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी एमसीएफ पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के साथ उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रेलमंत्री पीयूष गोयल और रेलवे बोर्ड के मेंबर भी इस अवसर पर एमसीएफ में उपस्थित रहेंगे. स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित सर्वसामान्य लोगों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहली बार रायबरेली आगमन पर खुशी जाहिर की है.