केंद्रीय मंत्री को लेने प्लेटफॉर्म पर पहुंची कार, रेलवे ने किया इंकार
प्लेटफार्म का उक्त स्थान पार्किंग जोन में आता है -जनसंपर्क अधिकारी, झांसी
ग्वालियर : किसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर किसी भी वीवीआईपी को लेने कार नहीं आ सकती है, लेकिन मंगलवार-बुधवार 28-29 अगस्त की देर रात को यह कारनामा एक बार फिर ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर दोहराया गया, जब एक केंद्रीय मंत्री को लेने के लिए उसकी इनोवा कार सीधे प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंच गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्लेटफार्म पर कार आने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. उल्लेखनीय है कि इससे पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा को लेने उनकी कार बंगलुरु रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर पहुंच गई थी.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इनोवा कार में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर थे, लेकिन श्री तोमर ने इस मामले में अनभिज्ञता जताई है. रेलवे के नियमों के विरूद्ध कार के प्लेटफॉर्म पर आने की बात से रेलवे अधिकारियों ने अनभिज्ञता जताई है. हालांकि बताते हैं कि उक्त कार जिस गेट से प्लेटफॉर्म पर दाखिल हुई, उसकी चाबी अधिकारियों के पास ही रहती है. यह वीडियो वायरल होने के बाद संबंधित अधिकारियों ने जांच कराने की बात कही है.
मंगलवार-बुधवार की रात करीब एक बजे प्लेटफार्म पर यात्रियों की अच्छी खासी भीड़ थी. उसी दौरान यहां एक इनोवा कार नंबर एमपी 07 बीआर 4997 घुस आई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भोपाल एक्सप्रेस से रात करीब 1.10 बजे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आने वाले थे. वे ट्रेन से उतरे और सीधे कार में बैठकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए.
स्टेशन पर मौजूद लोगों ने कार के प्लेटफॉर्म पर आने का वीडियो बना लिया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. रेलवे के निर्धारित नियमों के अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर किसी के लिए भी गाड़ी नहीं लाई जा सकती है. ऐसा करना रेलवे ऐक्ट का उल्लंघन है. कांग्रेस ने इस पर आपत्ति जताई थी. जब इस संबंध में केंद्रीय मंत्री से जब पूछा गया, तो उनका कहना था कि कांग्रेस का काम आपत्ति करना ही है, मुझे नहीं मालूम कौन सी गाड़ी है.
किसी वीआईपी को रिसीव करने के लिए प्लेटफार्म पर गाड़ियों का आना जाना अब आम बात हो गई है. रेल अधिकारियों के साथ ही किसी वीआईपी के आगमन के दौरान निर्धारित नियमों को तोड़ा जा रहा है. इस संबंध में ग्वालियर रेलवे स्टेशन के स्टेशन डायरेक्टर दीपक चौबे का कहना है कि हम पता कर रहे हैं कि प्लेटफॉर्म तक पहुंची गाड़ी किसकी थी और प्लेटफॉर्म पर किस कारण आई थी. जांच पूरी होने के बाद दोषी के खिलाफ रेलवे ऐक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
इसके अलावा उ.म.रे. झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने ‘रेल समाचार’ को भेजी एक विज्ञप्ति में कहा है कि ग्वालियर स्टेशन के प्लेटफार्म पर कार लाए जाने संबंधी मीडिया में चल रही खबर निराधार है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि किसी भी मोटर व्हीकल ने प्लेटफार्म के निषिद्ध क्षेत्र में प्रवेश नहीं किया. जिस भी मोटर वाहन/कार के प्लेटफॉर्म में प्रवेश की बात हो रही है, वह स्थान प्लेटफॉर्म क्षेत्र में नहीं आता है. उक्त स्थान पर कोई यात्री सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. उक्त स्थान का उपयोग प्रायः गाड़ी खड़ी करने के लिए ही किया जाता है. यह प्लेटफार्म से बाहर की ओर सामान्य समय में रेलवे की साफ-सफाई ट्रक, सामग्री ट्रक एवं अन्य गाड़ियां, जिनको रेलवे द्वारा अनुमति दी गई है, को पार्क करने का स्थान है. अतः उक्त संबंध में रेलवे के किसी भी संरक्षा नियम का उल्लंघन नहीं हुआ है.