November 25, 2022

जनवरी, 2023 तक पूरा हो जाएगा पचपेड़वा-सुभागपुर सेक्शन का विद्युतीकरण कार्य

गोरखपुर ब्यूरो: पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों एवं परिचालनिक सुविधा के दृष्टिकोण से अनेक विकासपरक कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें गोरखपुर-नौतनवां एवं गोरखपुर-गोंडा सेक्शन का विद्युतीकरण भी शामिल है। इस परियोजना के पूरा होने पर गाड़ियों का यातायात सुगम होगा, ईंधन की बचत होगी, गाड़ियों की गति बढ़ेगी, संचालन समय में कमी होगी। गोरखपुर से जाने वाली सभी ट्रेनें विद्युत इंजन से ही चलेंगी, जिससे ट्रेनों का परिचालन बेहतर, आसान एवं सुगम होगा।

इसी क्रम में गोरखपुर-आनंदनगर, आनंदनगर-नौतनवा, आनंदनगर-शोहरतगढ़, शोहरतगढ़-पचपेड़वा तथा गोंडा-सुभागपुर रेल खंड का विद्युतीकरण कार्य पूरा हो चुका है। शेष पचपेड़वा-सुभागपुर (85 किमी) रेल खंड पर विद्युतीकरण कार्य चल रहा है, जिसमें अब तक 856 मास्ट लगाए जा चुके हैं तथा लगभग 684 मास्ट लगाने की प्रक्रिया चल रही है। इस खंड पर विद्युतीकरण का कार्य जनवरी, 2023 तक पूरा होने का लक्ष्य है।

शोहतरगढ़-पचपेड़वा रेल खंड पर 13 सितंबर, 2022 को, आनंदनगर-शोहरतगढ़ रेल खंड पर 28 मार्च, 2022 को, आनंदनगर-नौतनवा रेल खंड पर 24 सितंबर, 2021 को, गोरखपुर-आनंदनगर रेल खंड पर 2 अप्रैल, 2021 को तथा गोंडा-सुभागपुर रेल खंड पर 24 जुलाई, 2020 को विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है।

पचपेड़वा-सुभागपुर के बीच विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो जाने पर गोरखपुर-गोंडा तक विद्युतीकृत सीधी रेल सेवा उपलब्ध हो जाएगी, जिससे इस क्षेत्र के यात्रियों सहित पड़ोसी देश नेपाल के भी रेल यात्री लाभान्वित होंगे।

फोटो परिचय: विद्युतीकरण कार्य करते हुए कर्मी।