April 21, 2022

67वें रेल सप्ताह समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे के सौ रेलकर्मी/अधिकारी महाप्रबंधक के हाथों पुरस्कृत

गोरखपुर ब्यूरो: 67वें रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर 19 अप्रैल, 2022 को रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में आयोजित रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने विभिन्न विभागों के 100 रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनकी विशिष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा के लिए प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में ट्रैक मेंटेनर, तकनीशियन, स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, लिपिक, विभिन्न विभागों के निरीक्षक, विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों के सेक्शन इंजीनियर, चिकित्साकर्मी, अधिकारी सम्मिलित हैं जिनकी समर्पित एवं उत्कृष्ट सेवा से रेल की कार्यप्रणाली में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, उत्पादकता बढ़ी है, रेल दुर्घटनाएं बचाई जा सकी हैं तथा तकनीकी सूझबूझ से आर्थिक स्वावलंबन में बढ़ोत्तरी हुई है। महाप्रबंधक ने विभिन्न श्रेणियों में अंतर्मंडलीय कार्यकुशलता शील्ड एवं ट्राफियां भी प्रदान कीं। अंतर्मंडलीय सर्वांगीण कार्यकुशलता शील्ड लखनऊ मंडल को प्रदान की गई।

महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने 67वें रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर सभी रेलकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि हम अपने समर्पित एवं निष्ठावान रेलकर्मियों को पुरस्कृत कर सम्मानित करते हैं, जिनके प्रयासों एवं उत्कृष्ट कार्यों से रेलवे की कार्यप्रणाली में उल्लेखनीय सुधार हुआ है, उत्पादकता बढ़ी है तथा रेल संरक्षा के नए मानदंड स्थापित हुए हैं।

उन्होंने पुरस्कृत हुए रेलकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि रेलवे में निष्ठावान एवं समर्पित कार्यशैली वाले रेलकर्मियों की कमी नहीं है, लेकिन पुरस्कारों की संख्या सीमित होने के कारण सभी को एक साथ सम्मानित करना संभव नहीं है। इसीलिए प्रत्येक वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को सम्मानित किया जाता है।

महाप्रबंधक ने कहा कि वर्ष 2021-22 के आरम्भ में वैश्विक महामारी कोविड का रेल संचालन पर भी प्रभाव पड़ा। इसके बाद भी यात्री एवं मालगाड़ियों का संचालन पूरी संरक्षा के साथ किया गया। कोविड संक्रमण से प्रभावित रेलकर्मियों के उपचार के लिए मुख्यालय एवं मंडल चिकित्सालयों में व्यापक प्रबंध किए गए। ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर तथा वाराणसी, लखनऊ एवं इज्जतनगर स्थित मंडल चिकित्सालय एवं उप मंडलीय चिकित्सालय, गोंडा में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि परिस्थितियों के अनुकूल होने पर चरणबद्ध तरीके से एक्सप्रेस एवं सवारी गाड़ियों का संचालन आरम्भ तथा वातानुकूलित कोचों में लिनन एवं परदों का प्रावधान किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा हेतु गोमतीनगर-कामाख्या एक्सप्रेस, कानपुर सेंट्रल-ब्रह्मवर्त के मध्य दो जोड़ी मेमू गाड़ियों तथा मैलानी-बिछिया के मध्य पर्यटक कोच युक्त सवारी गाड़ी का संचालन शुरू किया गया है।

12107/12108 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – लखनऊ जं. एक्सप्रेस का मार्ग विस्तार सीतापुर तक किया गया है। गोमतीनगर स्टेशन पर द्वितीय प्रवेश द्वार सहित टर्मिनल सुविधाओं एवं कोचिंग काम्प्लेक्स का कार्य पूरा किया गया। बलिया एवं गाजीपुर सिटी स्टेशन पर वाशिंग पिट कमीशन किया गया।

महाप्रबंधक श्री शर्मा ने कहा कि निष्ठावान एवं समर्पित कर्मचारियों के प्रयासों से पूर्वोत्तर रेलवे पर आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण हेतु चल रही परियोजनाओं को समय से पूरा किया गया। वर्ष 2021-22 में कुल 509.4 रूट किमी. का विद्युतीकरण कार्य पूरा हुआ। इसके अतिरिक्त औड़िहार-डोभी, सीतापुर-परसेंडी, ज्ञानपुर- हंडियाखास एवं बलिया-सहतवार सहित 81.75 किमी. का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के साथ ही सहबाजनगर-शाहजहाँपुर, मैलानी-शाहगढ खंड का आमान परिवर्तन पूरा किया गया।

उन्होंने कहा कि वर्ष के दौरान सड़क उपरिगामी पुलों का कार्य पूरा किया गया। बड़ी लाइन के 103 समपारों को समाप्त किया गया। 14 स्टेशनों पर इलेक्ट्रानिक इंटरलॉकिंग तथा 18 समपारों की इंटरलॉकिंग कमीशन की गई एवं 107 समपारों पर स्लाइडिंग बूम बैरियर लगाए गए।

महाप्रबंधक ने कहा कि रेल मदद एवं सी.पी.ग्राम पर प्राप्त जन परिवादों का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जा रहा है। परिवाद निस्तारण की उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग के फलस्वरूप शत-प्रतिशत मामलों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा से भी कम समय में किया गया, जिसके फलस्वरूप इस क्षेत्र में पूर्वोत्तर रेलवे, सम्पूर्ण भारतीय रेल में प्रथम स्थान पर है। कोविड की चुनौतियों के बावजूद वर्ष के दौरान 3.362 मिलियन टन माल लदान हुआ, जो गत वर्ष की तुलना में 27.11% अधिक है।

फ्यूल सेविंग, संरक्षा, वाणिज्य, विद्युत, लेखा, राजभाषा, भंडार की अंतर्मंडलीय कार्यकुशलता शील्ड सहित सर्वांगीण कार्यकुशलता शील्ड लखनऊ मंडल को, परिचालन, लोको परिचालन, यांत्रिक (सवारी एवं माल डिब्बा), इंजीनियरिंग, सुरक्षा, कार्मिक एवं कर्षण वितरण की अंतर्मंडलीय कार्यकुशलता शील्ड वाराणसी मंडल को तथा संकेत एवं दूरसंचार, सौर ऊर्जा उत्पादन, नागरिक केन्द्रित सेवा दक्षता एवं नवोन्मेषी अंतर्मंडलीय कार्यकुशलता शील्ड इज्जतनगर मंडल को प्रदान की गई।

सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन का पुरस्कार बस्ती एवं द्वितीय सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन का पुरस्कार बलिया रेलवे स्टेशन को प्राप्त हुआ। सर्वाधिक व्यवस्थित एवं साफ-सुथरा रेक 15159/15160 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस को घोषित किया गया। सर्वोत्तम व्यवस्थित रनिंग रूम का पुरस्कार गोरखपुर रनिंग रूम को मिला। स्वच्छता वाणिज्य कार्यकुशलता शील्ड इज्जतनगर मंडल को एवं सर्वोत्तम लोको रख-रखाव शील्ड लोको शेड, इज्जतनगर को प्राप्त हुई।

सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन ट्राफी (ए-1 एवं ए श्रेणी) का पुरस्कार बस्ती को और सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन ट्राफी (बी श्रेणी) का पुरस्कार वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन को तथा सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन ट्राफी (डी एवं ई श्रेणी) का पुरस्कार गुरसहायगंज को मिला। सर्वोत्तम व्यवस्थित कार्यालय का पुरस्कार प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर कार्यालय को प्रदान किया गया।

पुरस्कार वितरण के पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के कलाकारों द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष, पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती भारती शर्मा एवं संगठन की सदस्याएं, अपर महाप्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल, सभी विभाग प्रमुख, सभी मंडल रेल प्रबंधक, वरिष्ठ रेल अधिकारी, कर्मचारीगण एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

मुख्य कार्मिक अधिकारी/आईआर संजय कुमार ने महाप्रबंधक सहित सभी वरिष्ठ रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत किया। पंकज कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने समारोह का सफल संचालन किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष/रेलवे भर्ती सेल, गोरखपुर अतुल त्रिपाठी ने किया।