December 22, 2021

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में पूर्वोत्तर रेलवे का सराहनीय योगदान

प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यह वाई-फाई सुविधा उपलब्ध होने से यहां आने वाले विद्यार्थियों, सामान्य यात्रियों, व्यवसायियों एवं नौकरीपेशा लोगों को काफी सुविधा हुई है!

गोरखपुर ब्यूरो: भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में यात्री प्रधान पूर्वोत्तर रेलवे सराहनीय योगदान दे रहा है। नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम, कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण प्रणाली जैसी सूचना तकनीक पर आधारित यात्री सेवाओं ने रेल यात्रा को काफी सुगम बनाया है। पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

वर्तमान में पूर्वोत्तर रेलवे पर यात्री आधुनिक सुविधा के अंतर्गत 295 योग्य स्टेशनों पर फ्री हाईस्पीड वाई-फाई इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे 3476 रूट किमी में फैले तीनों मंडलों – वाराणसी, लखनऊ एवं इज्जतनगर – के सभी प्रमुख स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध होने से स्टेशन पर आने वाले विद्यार्थियों, सामान्य यात्रियों, व्यवसायियों एवं नौकरीपेशा लोगों को काफी सुविधा हो गई है।

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 123, लखनऊ मंडल पर 92 एवं इज्जतनगर मंडल के 80 स्टेशनों पर फ्री हाईस्पीड वाई-फाई इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

इन स्टेशनों में प्रमुख रूप से गोरखपुर, लखनऊ, बस्ती, बादशाहनगर, ऐशबाग, खलीलाबाद, गोंडा, मनकापुर, सीतापुर, लखीमपुर, छपरा, देवरिया सदर, सीवान, मऊ, बेल्थरा रोड, बलिया, आजमगढ़, भटनी, मैरवा, बनारस, सलेमपुर, गाजीपुर सिटी, काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुंआ, काशीपुर, बरेली सिटी, पीलीभीत, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज सम्मिलित हैं।

इसके अतिरिक्त दूरवर्ती स्टेशनों पर भी यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इन स्टेशनों पर दिन-प्रतिदिन वाई-फाई उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही है। रेलवे स्टेशनों को वाई-फाई हब के रूप में विकसित किया गया है। स्टेशन आने वाले यात्री इस सुविधा का उपयोग कर ऑनलाइन क्लासेज, वीडियो, मूवी, गीत, गेम्स डाउनलोड करने के साथ ही अपने ऑनलाइन अन्य सरकारी कार्य निपटा सकते हैं।

दूरवर्ती स्थानों के विद्यार्थी विशेषकर जो संघ लोकसेवा आयोग, रेलवे भर्ती बोर्ड, रेलवे भर्ती सेल एवं कर्मचारी चयन आयोग सहित अन्य परीक्षाओं में सम्मिलित हो रहे हैं, वे इस वाई-फाई सुविधा का लाभ उठाकर अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। यात्री अपने मनोरंजन के कार्यक्रम देख/सुन सकते हैं।

स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने का दायित्व भारतीय रेल की सार्वजनिक उपक्रम “रेलटेल” को सौंपा गया है।

#NERailway #GMNER #AGMNER