चर्चगेट में रेलकर्मियों की महासभा को संबोधित करेंगे डॉ. राघवैया
लंबित मांगें पूरी न होने से रेलकर्मियों में व्याप्त है भयानक असंतोष
मुंबई मराठी पत्रकार संघ में पत्रकारों से भी वार्तालाप करेंगे डॉ. राघवैया
मुंबई : नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे (एनएफआईआर) के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. एम. राघवैया की बुधवार, 13 फरवरी को मुंबई में चर्चगेट स्थित पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में रेल कर्मचारियों की महासभा का आयोजन किया गया है. दोपहर 1 बजे डॉ. राघवैया रेलकर्मियों की इस सभा को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर डॉ. राघवैया सरकार के साथ चल रही फेडरेशन की बातचीत और सरकार द्वारा की गई अब तक की वादाखिलाफी के बारे में रेलकर्मियों को विस्तार से अवगत कराएंगे.
इस मौके पर वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ (डब्ल्यूआरएमएस) के अध्यक्ष शरीफ खान पठान, कार्याध्यक्ष अजय सिंह, महामंत्री जे. जी. माहुरकर के अलावा मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल मंत्री राजेश पंदिरकर, मंडल अध्यक्ष किरण पाटिल इत्यादि पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. ‘रेल समाचार’ को डब्ल्यूआरएमएस द्वारा भेजी गई एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि डॉ. राघवैया रेल कर्मचारियों के लिए एनएफआईआर की तरफ से रेलवे बोर्ड के साथ काफी लंबे समय से चल रही मांगों, जिनका रेलवे बोर्ड द्वारा सहमति देने के बावजूद अब तक निराकरण नहीं किया गया है, की विस्तृत जानकारी देंगे.
एनएफआईआर के महामंत्री डॉ. एम. राघवैया की तरफ डब्ल्यूआरएमएस के अध्यक्ष शरीफ खान पठान, कार्याध्यक्ष अजय सिंह, महामंत्री जे. जी. माहुरकर ने पश्चिम रेलवे के सभी रेल कर्मचारियों से निवेदन किया है कि वे बुधवार, 13 फरवरी को दोपहर 1 बजे इस महासभा में भाग लेकर उनकी मांगों के संबंध में सरकार के साथ फेडरेशन की वार्ता से संबंधित जानकारी प्राप्त करें और किसी प्रकार की गलतफहमी से बचें. डॉ. राघवैया निम्नलिखित तमाम मांगों से संबंधित विस्तृत जानकारी पर रेलकर्मियों को संबोधित करेंगे.
एनएफआईआर ने सरकार के समक्ष रेलकर्मियों प्रमुख मांगें रखी हैं-
1. नई पेंशन स्कीम को तुरंत रद्द किया जाए.
2. रेलवे में ठेकेदारी प्रथा तुरंत बंद की जाए.
3. संरक्षा कोटि के रिक्त पद तुरंत भरे जाएं.
4. ग्रेड पे 4600 को ग्रेड पे 4800 किया जाए.
5. लार्जेस योजना को फिर से लागू किया जाए.
6. 12 घंटे के ड्यूटी रोस्टर को खत्म किया जाए.
7. स्टाफ नर्सेस की रिक्तियों को अविलंब भरा जाए.
8. गार्ड काउंसेलर के सभी रिक्त पदों को भरा जाए.
9. लोको पायलट एवं गार्ड का ग्रेड पे 4800 किया जाए.
10. एमएसीपी के लिए ‘वेरी गुड’ की शर्त को हटाया जाए.
11. न्यूनतम वेतन एवं फिटमेंट फॉर्मूला में सुधार किया जाए.
12. सभी सेफ्टी स्टाफ को समान हार्डशिप एलाउंस दिया जाए.
13. टिकट चेकिंग स्टाफ को रनिंग स्टाफ का दर्जा दिया जाए.
14. ट्रैकमैन कैटेगरी के लिए “टूल सहित रेस्ट रूम” बनाए जाएं.
15. तकनीशियन-2 के पदों को तकनीशियन-1 में मर्ज किया जाए.
16. ग्रुप ‘सी’ के सीनियर सुपरवाइजरों ग्रुप ‘बी’ में मर्ज किया जाए.
17. रनिंग रूम एवं टीटीई रेस्ट हाउसेस को वातानुकूलित किया जाए.
18. पॉइंट्स मेन कैडर को रिस्ट्रक्चर करके ग्रेड पे 4200 दिया जाए.
19. महिला ट्रैकमैन केटेगरी एवं ट्रैकमैनों के कार्य में सुधार किया जाए.
20. नई संपत्तियों के लिए नए पदों का सृजन जल्द से जल्द किया जाए.
21. एसएंडटी स्टाफ को फेलियर पर एक दिन का 100% टीए दिया जाए.
22. सभी कैटेगरी के स्टाफ को समान ड्रेस भत्ता 10 हजार रु. दिया जाए.
23. रनिंग स्टाफ किलोमीटरेज एलाउंस को अविलंब संशोधित किया जाए.
24. कारखाना कर्मचारियों को प्रोत्साहन भत्ता की नई दरें शीघ्र जारी की जाएं.
25. रोड साइड आवासों एवं कार्यालयों में शुद्ध पीने का पानी महैया कराया जाए.
26. एएमए का भुगतान 7वें सीपीसी के अनुसार दि. 01.01.2016 से दिया जाए.
27. ट्रैकमैंन को तकनीशियन कैडर के समान 4200 ग्रेड पे तक प्रमोशन चेनल दिया जाए.
28. ट्रैक मेंटेनर्स कैटेगरी में ग्रेड पे 2800, 2400, 1900, 1800 में 10:20:20:50 के अनुपात में लागू किया जाए.
डब्ल्यूआरएमएस के महामंत्री दादा माहुरकर ने कहा कि उपरोक्त सभी मांगों को लेकर एनएफआईआर के हमारे राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. राघवैया रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए विस्तृत जानकारी देंगे. उन्होंने समस्त रेलकर्मियों का आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं. इस मौके पर डब्ल्यूआरएमएस के अध्यक्ष शरीफ खान पठान ने बताया कि रेलकर्मियों की सभा के बाद डॉ. राघवैया 3 बजे मुंबई मराठी पत्रकार संघ के कांफ्रेंस हॉल में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों से भी वार्तालाप करेंगे.