UMID पोर्टल पर पंजीकरण करके अपना मेडिकल कार्ड बनवाएं सभी रेलकर्मी

रेल प्रशासन द्वारा समस्त रेलकर्मियों को सूचित किया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत कार्यरत/सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी एवं उनके परिवारों को यूएमआईडी पोर्टल के माध्यम मेडिकल कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

रेलवे में कार्यरत/सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी एवं उनके परिवार इस सुविधा का लाभ ले रहे हैं लेकिन अभी भी बहुत से ऐसे कर्मचारी हैं जिन्होंने यूएमआईडी मेडिकल कार्ड बनवाने के लिए यूएमआईडी पोर्टल पर पंजीकरण नहीं किया है।

ऐसे सभी कर्मचारियों की सुविधा के लिए जोनल एवं डिवीजनल स्तर पर मुख्यालय तथा मंडल कार्यालयों एवं प्रमुख स्टेशनों में हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं, जिनके माध्यम से कर्मचारी यूएमआईडी पोर्टल पर पंजीकरण कराकर अपना मेडिकल कार्ड बनवा सकते हैं।

Advertisements

अधिक जानकारी के लिए रेलकर्मी अपने इंचार्ज एवं संबंधित अधिकारियों से इस बारे में पूछताछ और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।