महत्वपूर्ण सूचना: सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों की रोकी गई राशि के शीघ्र निपटारे हेतु आवेदन आमंत्रित

प्रयागराज ब्यूरो: झाँसी मंडल से सेवानिवृत्त हुए 419 कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के समय कुछ धनराशि “डिपॉजिट पेंशन/फ्यूचर डेबिट” के रूप में रोकी गई थी। यह राशि मुख्य रूप से क्वार्टर खाली न करने, बिजली बिल का भुगतान न करने अथवा कमर्शियल डेबिट के कारण रोकी गई थी।

रेल प्रशासन द्वारा पेंशन अदालतों और समस्या समाधान शिविरों के माध्यम से लगातार पेंशनरों को इस विषय में अवगत कराया गया है। हालांकि, अब तक मात्र 31 पेंशनरों द्वारा ही बकाया भुगतान के लिए आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं।

महत्वपूर्ण सूचना

ऐसे सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी, जिनकी डिपॉजिट पेंशन/फ्यूचर डेबिट की धनराशि रोकी गई है, वे 28 फरवरी 2025 तक अपना आवेदन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, झाँसी के कार्मिक विभाग में आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करें।

Advertisements

अंतिम तिथि के बाद की स्थिति: 28 फरवरी 2025 के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। यदि कोई आवेदन प्राप्त नहीं होता है, तो रोकी गई राशि भारत सरकार के खाते में जमा करा दी जाएगी।

रेल प्रशासन सेवानिवृत्त कर्मचारियों से अपील करता है कि समय रहते आवश्यक आवेदन जमा करें, ताकि उनकी रोकी गई धनराशि का शीघ्र निपटारा किया जा सके।