पूर्वोत्तर रेलवे: नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक

गोरखपुर ब्यूरो: महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में महाप्रबंधक सम्मेलन कक्ष में 17 सितम्बर, 2021 को अपराह्न 12.00 बजे से नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में गोरखपुर नगर स्थित केंद्र सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों एवं निगमों के प्रधान अधिकारी सम्मिलित होंगे।

इसके अतिरिक्त अपराह्न 3.30 बजे से महाप्रबंधक की अध्यक्षता में महाप्रबंधक सम्मेलन कक्ष में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रमुख प्रमुख, राजभाषा सम्पर्क अधिकारी, वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य रेलकर्मी उपस्थित रहेंगे।

#GMNER #NERailway

Advertisements