मेंबर एसएंडटी बनाने की घोषणा पर स्टाफ में भारी उत्साह

एआईआरएसटीएसए द्वारा सेफ्टी सेमिनार का आयोजन

गाजियाबाद : ऑल इंडिया रेलवे सिग्नल एवं दूरसंचार स्टाफ एसोसिएशन (एआईआरएसटीएसए) द्वारा 9 अगस्त को सिगनल एंड टेलीकम्यूनिकेशन ट्रेनिंग सेंटर, गाजियाबाद, उत्तर रेलवे में एसएंडटी सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का उदघाटन एआईआरएसटीएसए के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम कैलाश शर्मा ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि एआईआरएसटीएसए के राष्ट्रीय संरक्षक एवं लोकसभा सांसद मुकेश राजपूत, विशिष्ट अतिथि मुख्य दूरसंचार अभियंता विकास श्रीवास्तव उपस्थित थे. अन्य गणमान्य अतिथियों में एसएंडटी ट्रेनिंग सेंटर के प्राचार्य पी. लाल, उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता, दिल्ली विजेंद्र सिंह, संकेत एवं दूरसंचार संगठन के मूल संस्थापक, सेवानिवृत्त डीएसटीई एवं इंडियन रेलवे प्रमोटी ऑफिसर्स फेडरेशन के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री के. हसन भी उपस्थित थे.

महामंत्री राम कैलाश शर्मा ने एसएंडटी विभाग के 24 घंटे प्रतिबद्ध ड्यूटी के विषय मे चिंता जताकर अन्य और सभी संरक्षात्मक पहलुओं पर विचार व्यक्त किए. एसएंडटी मामलों के जानकार के. हसन ने रेलमंत्री द्वारा हाल ही में घोषित किए गए मेंबर एसएंडटी के पद की घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इसकी मांग 1966 से की जा रही थी. उन्होंने इससे पहले इसी संस्था के इतिहास पर विस्तृत चर्चा की. मुख्य दूरसंचार अभियंता विकास श्रीवास्तव ने सेफ्टी सेमिनार के दौरान चर्चित मुद्दों पर मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता, उत्तर रेलवे के साथ चर्चा कर यथोचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया.

Advertisements

एआईआरएसटीएसए के राष्ट्रीय संरक्षक एवं लोकसभा सांसद मुकेश राजपूत ने अपने संबोधन में रेलवे बोर्ड द्वारा हाल ही में एसएंडटी विभाग के हितार्थ लिए गए निर्णयों का स्वागत करते हुए कहा कि रेलवे बोर्ड में मेंबर एसएंडटी बनाने की घोषणा से स्टाफ में भारी उत्साह का वातावरण देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि एआईआरएसटीएसए द्वारा रखी गई संकेत एवं दूरसंचार विभाग की सभी समस्याओं का बहुत जल्दी समाधान किया जाएगा.

रेल परिचालन में संरक्षा, गति एवं मितव्ययिता को अंजाम देने तथा यात्री सुविधाओं को सुनिश्चित करने में संकेत एवं दूरसंचार विभाग की अहम भूमिका है. इस विषय पर सभी वक्ताओं ने रेल परिचालन में नियमानुसार कार्य करने के साथ-साथ स्वयं की भी सुरक्षा के विषय में विस्तृत चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान सभी प्रशिक्षुओं को किसी भी परिस्थिति में शॉर्टकट न अपनाने, स्वयं और रेलवे तथा प्रकृति की संरक्षा की शपथ दिलाई गई.

इस अवसर पर एआईआरएसटीएसए के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राज कुमार, क्षेत्रीय महामंत्री, उत्तर रेलवे मकरंद सिंह, मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह नांगरे तथा मंडल अध्यक्ष, फिरोजपुर आर. पी. सिंह सहित अन्य कई पदाधिकारी, वरिष्ठ अनुदेशक, अनुदेशक तथा संख्याबद्ध प्रशिक्षु उपस्थित रहे. राज कुमार ने इस सेमिनार के निवेदक की भूमिका निभाई. उपस्थित प्रशिक्षु मकरंद और दिनेश सिंह नांगरे ने भी संरक्षा से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किए.

यह सेमिनार एसएंडटी विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु तथा रेल परिचालन में रेलवे एवं स्वयं की संरक्षा के लिए जनसंपर्क तथा जागरूकता अभियान के अंतर्गत किया गया. मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता, उत्तर रेलवे मौके पर अत्यावश्यक कारण से उपस्थित नहीं रह सके. तथापि उन्होंने सेमिनार के सफल आयोजन पर आनंद व्यक्त किया. कार्यक्रम समापन संरक्षा शपथ एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ.

Exit mobile version