दो महीने बाद शिवराज सिंह ने सीसीएम/पूर्वोत्तर रेलवे का पदभार संभाला

सीसीएम कार्यालय में कार्यरत वाणिज्य स्टाफ के लिए लागू किया ड्रेस कोड

गोरखपुर ब्यूरो : तमाम जद्दोजहद के बाद शिवराज सिंह ने आखिर दो महीने इधर-उधर भटकने के बाद गुरुवार, 15 मार्च को पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के पद पर ज्वाइन कर लिया. ऐसा लगता है कि दिल्ली में अपनी पोस्टिंग के लिए की गई उनकी कोई कोशिश कामयाब नहीं हो पाई. उल्लेखनीय है कि इससे पहले वह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर में इसी पद पर कार्यरत थे, जहां से 18 जनवरी को उनका तबादला रेलवे बोर्ड में उनके खिलाफ हुई कई विवादास्पद शिकायतों के बाद पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर किया गया था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक का पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद सीसीएम कार्यालय में कार्यरत समस्त वाणिज्य स्टाफ को बुलाकर कहा कि अगले कार्य-दिवस से कोई भी स्टाफ कार्यालय में जींस और टी-शर्ट पहनकर नहीं आएगा. मगर उन्होंने कार्यालय के लिए उक्त ड्रेस कोड लागू करने के बावजूद यह नहीं बताया कि स्टाफ आखिर क्या पहनकर कार्यालय आएगा? कई कर्मचारियों का कहना था कि सीसीएम महोदय को यदि कार्यालय का ड्रेस कोड लागू करना है, तो उन्हें स्टाफ के लिए ड्रेस मटीरियल की भी आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए.

Advertisements

दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी स्नातक शिवराज सिंह 1984 बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस) के अधिकारी हैं. उन्होंने उत्तर रेलवे में दिल्ली, मुरादाबाद, फिरोजपुर एवं अंबाला मंडलों पर परिचालन एवं वाणिज्य विभाग के विभिन्न पदों पर कार्य किया है. इसके पहले वह पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/एफएम एवं मुख्य यातायात योजना प्रबंधक के पदों पर कार्य कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने पश्चिम रेलवे में मुख्य दावा अधिकारी एवं मुख्य वाणिज्य प्रबंधक/यात्री सेवा तथा प्रतिनियुक्ति पर आईआरसीटीसी में जीजीएम भी रह चुके हैं.

Exit mobile version