रेलमंत्री ने हडपसर–जोधपुर एक्सप्रेस तथा एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-जोधपुर एक्सप्रेस की उद्घाटन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

पुणे: अश्विनी वैष्णव, रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने शनिवार, 3 मई को पुणे (हडपसर) – जोधपुर एक्सप्रेस को पुणे रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एमजीआर चेन्नई सेंट्रल–जोधपुर (भगत की कोठी) एक्सप्रेस की भी उद्घाटन यात्रा को हरी झंडी दिखाई।

इस अवसर पर पुणे रेलवे स्टेशन पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों में शामिल थे: मुरलीधर मोहोळ, केंद्रीय राज्य मंत्री, सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन, श्रीमती मेधा कुलकर्णी, सांसद, सुनील कांबळे, विधायक।

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों में शामिल थे: गजेन्द्र सिंह शेखावत, केंद्रीय राज्य मंत्री, संस्कृति एवं पर्यटन, सुश्री वनीता सेठ, महापौर, जोधपुर, सांसदगण राजेन्द्र गहलोत तथा लुम्बाराम चौधरी, विधायकगण अतुल भंसाली एवं देवेंद्र जोशी, डॉ. एल. मुरुगन, केंद्रीय राज्य मंत्री, सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य, ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में भाग लिया।

धर्मवीर मीणा, महाप्रबंधक, मध्य रेलवे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा नई ट्रेनों की जानकारी साझा की।

नई ट्रेनों के लाभ:

  • महाराष्ट्र/तमिलनाडु और राजस्थान के बीच सीधा रेल संपर्क
  • व्यापार, वाणिज्य एवं पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
  • क्षेत्रों के बीच व्यापारिक और आर्थिक संबंध मजबूत होंगे
  • लंबी दूरी के यात्रियों के लिए समय और प्रयास की बचत
  • सांस्कृतिक समरसता और क्षेत्रीय एकता को बढ़ाव

उद्घाटन यात्रा विवरण:

गाड़ी संख्या 01401, हडपसर (पुणे) – जोधपुर एक्सप्रेस
प्रस्थान: 03 मई 2025 को शाम 17:30 बजे
आगमन: अगले दिन 04 मई 2025 को दोपहर 14:00 बजे जोधपुर
 

नियमित सेवा विवरण:

गाड़ी संख्या 20496, हडपसर – जोधपुर एक्सप्रेस
प्रस्थान: 06 मई 2025 से प्रतिदिन शाम 19:15 बजे
आगमन: अगले दिन दोपहर 15:10 बजे

गाड़ी संख्या 20495, जोधपुर – हडपसर एक्सप्रेस
प्रस्थान: 05 मई 2025 से प्रतिदिन रात 22:00 बजे
आगमन: अगले दिन शाम 17:10 बजे

स्टेशनों पर ठहराव:

पुणे, चिंचवड, लोनावला, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत, वडोदरा, गरटपुर, अहमदाबाद, मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़ और लूणी

कोच सरचना:

  • 2 एसी द्वितीय श्रेणी
  • 3 एसी तृतीय श्रेणी
  • 2 एसी तृतीय श्रेणी (इकोनॉमी)
  • 7 स्लीपर श्रेणी
  • 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी
  • 1 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड ब्रेक वैन
  • 1 जनरेटर वैन

आरक्षण

गाड़ी संख्या 20496 हडपसर – जोधपुर एक्सप्रेस के लिए आरक्षण 05 मई 2025 से सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों एवं वेबसाइट www.irctc.co.in पर उपलब्ध होगा।

Exit mobile version