100 वर्ष की महिला के कूल्हे का सफल प्रत्यरोपण ऑपरेशन

Prayagraj: केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में 100 वर्षीय श्रीमती समय राजकुमारी कलिंदीपुरम राजरूपपुर प्रयागराज निवासी का सफल कूल्हा प्रत्यारोपण किया गया। ज्ञात हो कि, श्रीमती राजकुमारी का एक दुर्घटना में बायें कुल्हे में फ्रैक्चर हो गया था। उनकी इस समस्या के समाधान के क्रम में केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज  में ऑपरेशन कर कूल्हे का सफल प्रत्यरोपण 27 फरवरी 2025  को किया गया।

ऑपरेशन के बाद श्रीमती राजकुमारी

यह ऑपरेशन डॉ. एस. एस. नायक, वरिष्ठ सर्जन  द्वारा किया गया, जो भारतीय रेलवे के एक प्रतिष्ठित  और सम्मानित  सर्जन हैं।

इस ऑपरेशन की सफलता से श्रीमती समय राजकुमारी के परिवार को बहुत राहत मिली है। डॉ. एस एस नायक और उनकी टीम को इस सफल ऑपरेशन के लिए चिकित्सा निदेशक डॉ संजीव कुमार हांडू ने  बधाई दी।

इस ऑपरेशन में  वरिष्ट निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ अलोक यादव, डॉ अशरा, और मंजू देवी सोनकर मुख्य नर्सिंग अधीक्षक , नर्सिंग अधीक्षक प्रीती, नर्सिंग अधीक्षक हरीश कुमार शर्मा, ड्रेसर अमित शुक्ला, हॉस्पिटल असिस्टेंट रेखा सिंह, मूल चन्द, राजेंद्र कुमार तिवारी व रोमेश कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Exit mobile version