झाँसी मंडल: चालू वित्त वर्ष में 30 समपार फाटक बंद कर आरयूबी/आरओबी में किए गए परिवर्तित

प्रयागराज ब्यूरो: रेलवे संरक्षा एवं अवसंरचना विकास के तहत झाँसी-कानपुर रेलखंड पर लालपुर-मलासा खंड के मध्य स्थित समपार फाटक (लेवल क्रॉसिंग) संख्या 213 को बंद कर इसके स्थान पर रोड अंडर ब्रिज (#RUB) चालू किया गया। चालू वित्तीय वर्ष में झाँसी मंडल के विभिन्न खंड झाँसी-मानिकपुर, खैरार-भीमसेन, झाँसी-ग्वालियर, ग्वालियर-धौलपुर, ग्वालियर-भिंड, ग्वालियर-श्योपुर कलां, बीना-झाँसी तथा झाँसी-कानपुर पर अब तक कुल 30 समपार फाटक बंद किए जा चुके हैं, और उनके स्थान पर आरयूबी/आरओबी का निर्माण किया गया है।

यह कार्य रेलवे के परिचालन दक्षता और संरक्षा बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हैं। रेलवे नेटवर्क को अधिक आधुनिक और सुरक्षित बनाने के लिए लेवल क्रॉसिंग को समाप्त कर आरयूबी और आरओबी जैसी संरचनाओं का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। समपार फाटक के स्थान पर रोड अंडर ब्रिज बनाने का उद्देश्य सड़क और रेल यातायात को अधिक सुरक्षित एवं सुगम बनाना है, साथ ही ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करना है।

मंडल रेल प्रबंधक/झाँसी दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि झाँसी मंडल रेलयात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं में सतत सुधार हेतु ऐसे कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है। झाँसी मंडल वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 30 फाटक बंद कर उनके स्थान पर आरयूबी/आरओबी का निर्माण कर चुका है. इससे मानवीय भूल से हुई दुर्घटनाओं में कमी के साथ राजस्व की भी बचत होती है

Exit mobile version