झाँसी मंडल: जनवरी महीने में किया 30 कोच की ओवरहॉलिंग

27 कोच के लक्ष्य के सापेक्ष 30 कोच की हुई ओवरहॉलिंग

प्रयागराज ब्यूरो: मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन में झाँसी मंडल ने जनवरी महीने में प्रतिदिन एक कोच की औसत से 30 कोच की इंटरमीडिएट ओवरहॉलिंग पूरी की, जिससे यात्रियों को बेहतर आरामदायक यात्रा सुविधा प्रदान की जा सके।

उल्लेखनीय है कि झाँसी मंडल को जनवरी माह के लिए 27 कोच की इंटरमीडिएट ओवरहॉलिंग का लक्ष्य दिया गया था। इसके सापेक्ष मंडल ने 30 कोच की ओवरहॉलिंग का कार्य पूरा किया। वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी में 21, ग्वालियर में 9 कोच की ओवरहॉलिंग की गई।

इसके साथ ही जनवरी माह में 62 वैगन (माल ढुलाई में आने वाले डिब्बे) की ओवरहॉलिंग का कार्य भी पूरा किया गया।

ज्ञातव्य है कि रेलवे नियमों के अनुसार हर 9 माह पर कोचों की इंटरमीडिएट ओवरहॉलिंग की जाती है। ओवरहॉलिंग के दौरान इस बात का निरीक्षण किया जाता है कि कोच में जंग न लगा हो। कोच में कोई संरचनात्मक क्षति न हो। कोच की स्टेबिलिटी और फिटनेस को सुनिश्चित करने के लिए गंभीर जांच की जाती है। कोच के रखरखाव के सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के बाद ही कोच को पुनः सेवा में लाया जाता है।

मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने बताया कि अनुरक्षित किए गए कोचों में यात्री कोच, स्लीपर कोच और एसी कोच शामिल हैं। ओवरहॉलिंग के दौरान कोच की साफ-सफाई, पेंटिंग, और आवश्यक मरम्मत की जाती है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव प्रदान करना है।

Exit mobile version