पूर्वोत्तर रेलवे: जारी है माल लदान में वृद्धि का क्रम

गोरखपुर ब्यूरो: रेल प्रशासन द्वारा व्यापारियों एवं औद्यौगिक प्रतिष्ठानों को उन्नत माल-लदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, साथ ही माल लदान में बढ़ोत्तरी हेतु पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय एवं मंडल स्तर पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिटों के सुनियोजित प्रयासों से पूर्वोत्तर रेलवे पर माल लदान में वृद्धि का क्रम जारी है। नवम्बर, 2024 में कुल 0.286 मीलियन टन माल लदान हुआ जिससे ₹34.682 करोड़ की आय हुई।

रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समेकित प्रयासों के फलस्वरूप पूर्वाेत्तर रेलवे पर वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 में नवम्बर, 2024 तक माल लदान से ₹359.978 करोड़ की आय हुई, जिसमें गत वर्ष की इसी अवधि की माल लदान से हुई आय ₹349.702 करोड़ की तुलना में ₹10.28 करोड़ की वृद्धि हुई है।

Exit mobile version