स्क्रैप निस्तारण में पूर्वोत्तर रेलवे का उल्लेखनीय प्रदर्शन

गोरखपुर ब्यूरो: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने स्क्रैप निस्तारण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। इसके फलस्वरूप रेल राजस्व की प्राप्ति होने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में रेल प्रशासन के प्रयासों को नई गति मिली है।

स्क्रैप निस्तारण के परिणामस्वरूप रेल परिसर एवं रेल लाइनों के किनारे पड़ी निराकृत सामग्री के निस्तारण से यह स्थल स्वच्छ एवं साफ-सुथरे हो रहे हैं। वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 में नवम्बर, 2024 तक ‘मिशन जीरो स्क्रैप‘ के तहत स्क्रैप निस्तारण से ₹127.16 करोड़ की आय हुई।

भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम “स्वच्छ भारत मिशन” के तहत रेल परिसरों तथा रेल पटरियों के किनारे पड़े हुए अवांछित एवं निष्प्रयोज्य सामग्री परित्यक्त इमारतों एवं आवासों की पहचान कर निस्तारण किया गया है, जिससे रेल राजस्व प्राप्त होने के साथ ही रेल परिसर तथा रेल पटरियों को स्वच्छ रखने में भी सफलता मिली है।

Exit mobile version